नई दिल्ली: संयुक्त राष्ट्र महासभा में एक बार फिर पाकिस्तान को भारत के हाथों बेइज्जत होना पड़ा है। भारत के खिलाफ दुष्प्रचार करने पर भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में पाकिस्तान को करार जवाब देते हुए कहा है कि जो देश अपने देश में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार करता है, उसे भारत के आंतरिक मामलों पर बोलने को कोई हक़ नहीं है।
साथ ही ये भी कहा कि पाकिस्तान दुनिया में आतंकवादियों का सेफ हैवन है। भारत ने पाकिस्तान को नसीहत दी है कि वो फौरन सीमापार के आतंकवाद को बंद करे और आतंकी ढांचे को नष्ट करे।
भारत ने पाकिस्तान को कहा है कि पाकिस्तान भारत की जमीन जल्द से जल्द छोड़े और अपने देश में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार बंद करे। दरअसल पाकिस्तान एक बार फिर संयुक्त राष्ट्र महासभा में कश्मीर राग अलापने पहुंचा था। वहीं भारत ने करारा जवाब देते हुए साफ कर दिया कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख भारत का अभिन्न अंग हैं।
दुनियाभर में कश्मीर को लेकर झूठ फैलाना बंद करे पाकिस्तान। अगर एक तरफ देखा जाय तो पाकिस्तान के पास भारत से लड़ने का अब कोई मुद्दा बांकी नहीं रह गया है तो एक बार फिर से पाकिस्तान वही काम कर रहा है जो हमेशा से करता आया है।