नई दिल्ली: विश्व कप 2023 मुकाबले के दौरान भारत और अफगानिस्तान के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारत ने अफगानिस्तान को 8 विकेट के हरा दिया है। टॉस जीत कर अफगानिस्तान ने पहले बैटिंग करने का फैसला लिया और 50 ओवर में 8 विकेट गंवा कर अफगानिस्तान की टीम ने 272 रन बनाए। 270 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 2 विकेट गंवा कर 35 ओवर में इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा 84 गेंदों में 16 चौके और 5 छक्के की मदद से शानदार 131 रन बनाए।
खास बात तो ये है कि इस शतक के साथ रोहित शर्मा विश्व कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। वहीं उनके नाम विश्व कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का भी रिकॉर्ड हो गया है। वहीं ईशान किशन ने भी शानदार 47 रन बनाए और फिर ईशान किशन के आउट होने के बाद विराट कोहली ने पारी संभाली और 55 रन बनाकर नाबाद रहे। टीम के लिए विजयी चौका विराट कोहली ने ही लगाई। अफगानिस्तान की तरफ से राशिद खान ने ही दोनों विकेट चटकाए।
आपको बता दें कि अपगानिस्तान को हरा कर भारत की विश्व कप में ये लगातार दूसरी जीत है। इससे पहले अपने पहले मुकाबले में भारत ने चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया को हराया था। भारत का अगला मुकाबला पाकिस्तान के साथ है जो 14 नवंबर को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।