Vice President Election 2025: इंडिया गठबंधन ने पूर्व सुप्रीम कोर्ट जज बी. सुदर्शन रेड्डी को उम्मीदवार बनाया, बीजेपी ने सी. राधाकृष्णन पर खेला दांव

0Shares

Vice Presidential Election 2025: उपराष्ट्रपति चुनाव 2025 में इंडिया गठबंधन ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज बी. सुदर्शन रेड्डी को उम्मीदवार घोषित किया, जबकि एनडीए ने महाराष्ट्र के राज्यपाल सी. राधाकृष्णन को उतारा। मतदान 9 सितंबर को होगा।

नई दिल्ली: देश की राजनीति में अगले उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। विपक्षी इंडिया गठबंधन ने सोमवार को अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा करते हुए सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी को मैदान में उतारा है। वहीं, सत्तारूढ़ एनडीए गठबंधन ने महाराष्ट्र के राज्यपाल और वरिष्ठ बीजेपी नेता सी. राधाकृष्णन को अपना उम्मीदवार घोषित कर चुनावी मुकाबले को रोचक बना दिया है।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मीडिया से बातचीत में कहा कि,
सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी हमारे उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे। उन्होंने अपने पूरे करियर में गरीबों और वंचितों के लिए आवाज उठाई और संविधान की रक्षा की। यह एक वैचारिक लड़ाई है और सभी विपक्षी दल इस पर सहमत हैं। उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए हमने एक साझा उम्मीदवार उतारा है, यह लोकतंत्र के लिए ऐतिहासिक क्षण है।”

खड़गे ने यह भी जानकारी दी कि बी. सुदर्शन रेड्डी 21 अगस्त को नामांकन दाखिल करेंगे, जबकि विपक्षी दलों के सांसद 20 अगस्त को दोपहर 1 बजे सेंट्रल हॉल में बैठक करेंगे।

कौन हैं बी. सुदर्शन रेड्डी?

  • जन्म: 8 जुलाई 1946, आंध्र प्रदेश के अकुला मायलाराम गांव में
  • शिक्षा: हैदराबाद में पढ़ाई, 1971 में उस्मानिया यूनिवर्सिटी से लॉ की डिग्री
  • करियर:
    • 1971: आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट में वकालत की शुरुआत
    • 1988-90: सरकारी वकील के रूप में कार्य
    • 1995: आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के न्यायाधीश नियुक्त
    • 2005: गुवाहाटी हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बने
    • 2007: सुप्रीम कोर्ट के जज बने
    • 2011: न्यायिक सेवा से सेवानिवृत्त

अपने फैसलों में उन्होंने हमेशा संविधान की मूल भावना और समाज के कमजोर वर्गों की पैरवी को प्राथमिकता दी।

बीजेपी-एनडीए का दांव: सी. राधाकृष्णन

वहीं, सत्ता पक्ष एनडीए ने सी. राधाकृष्णन पर भरोसा जताया है। राधाकृष्णन वर्तमान में महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं और इससे पहले झारखंड के राज्यपाल भी रह चुके हैं। वे कोयंबटूर से दो बार लोकसभा सांसद भी रहे हैं। राधाकृष्णन 19 अगस्त की शाम तक अपना नामांकन दाखिल करेंगे।

मतदान और चुनावी परिदृश्य

लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य 9 सितंबर 2025 को उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए मतदान करेंगे। मौजूदा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई को स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा दिया, जिसके बाद यह चुनाव कराना पड़ा है।

क्यों अहम है यह मुकाबला?

विपक्ष के लिए यह एकजुटता का प्रदर्शन है, जहां सभी दल एक साझा उम्मीदवार पर सहमत हुए हैं। तो वहीं सत्ताधारी गठबंधन ने अनुभवी राजनेता और संगठनात्मक पकड़ रखने वाले नेता को आगे कर संतुलित रणनीति अपनाई है। गौरतलब है कि उपराष्ट्रपति का चुनाव न सिर्फ संसदीय राजनीति बल्कि आने वाले समय में सत्तारूढ़ और विपक्षी गठबंधनों की ताकत का भी संकेत देगा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *