IND vs AUS One Day Series: ऑस्ट्रेलिया को हराते ही क्रिकेट के तीनों फॉरमेट में नंबर – 1 बना भारत

0Shares

नई दिल्ली: मोहाली में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर धमाकेदार जीत दर्ज की। इस मैच में भारत की तरफ से गेंदबाज मोहम्मद समी ने 5 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को हार की तरफ धकेल दिया। वहीं भारतीय बल्लेबाजों ने भी अपनी अहम भूमिका निभाई और मैच को ऑस्ट्रेलिया के हाथ से छिन लिया। लेकिन इस मैच को जितने के बाद भारत ने ऐसा काम कर दिया, जो आजतक नहीं हुआ।

दरअसल इस मैच को जितने के बाद भारत वनडे रैंकिंग में भी पहले पायदान पर पहुंच गया। भारतीय टीम पहले से ही टेस्ट और टी-20 फॉर्मेट में पहले पायदान पर है ही और कल के मैच को जितने के बाद वनडे रैंकिंग में भी पहले स्थान पर पहुंच गई भारतीय टीम, जो अपने आप में कमाल है। ऐसा इसलिए भी हुआ कि एशिया कप में भी भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था और फाइनल में श्रीलंका को हराने का बाद भारतीय टीम आईसीसी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलियाई टीम के अंग के आसपास आ गई थी।

इसके अलावा भारतीय टीम के नाम एक और रिकॉर्ड आ गया है। दरअसल एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ कुलदीप यादव ने 5 विकेट चटकाए थे तो वही अगले मैच यानी फाइनल में मोहम्मद सिराज ने श्रीलंका के खिलाफ 6 विकेट चटकाए थे और अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मैच में मोहम्मद समी ने 5 विकेट चटकाए। तो अब यहां गौर करने वाली बात ये है कि ये पहला मौका है जब एक महीने के अंदर वनडे में एक के बाद एक गेंदबाजों ने एक पारी में 5 विकेट लिए। आपको बता दें कि शुक्रवार को मोहाली में खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 276 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे भारत ने 6 विकेट से जीत लिया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *