PAKISTAN: PTI को बड़ा झटका, इमरान खान और शाह महमूद कुरैशी को साइफर केस में 10 साल जेल की सजा

0Shares

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पीटीआई को एक बड़ा झटका लगा है। साइफर केस में पाकिस्तान की विशेष अदालत ने ऑफिशियल सीक्रेट ऐक्ट के तहत इमरान खान और पूर्व विदेश मंत्री  शाह महमूद कुरैशी को 10-10 साल की सजा सुनाई है। इस सजा के बाद दोनों नेता पाकिस्तान में होने वाले आम चुनाव नहीं लड़ पाएंगे। दोनों शीर्ष नेताओं को अदालत से मिली सजा को उनकी पार्टी पीटीआई के लिए एक बड़ा नुकसान माना जा रहा है। इस मामले में सुनवाई करते हुए विशेष अदालत के जज अब्दुल हसनत जुल्करनैन ने दोनों को सजा सुनाई है।

इस सजा के ऐलान के बाद माना जा रहा है कि अब दोनों नेताओं के लिए आगे चुनाव लड़ने के सारे रास्ते बंद हो गए हैं। हालांकि उनके सामने एक विकल्प खुला है कि इमरान खान अपनी इस सजा को उच्च अदालतों में चुनौती दे सकते हैं लेकिन सेना के साथ चल रहे उनके तनाव को देखते हुए यही कहा जा सकता है कि उनकी अपील करने की उम्मीद करीब करीब ना के बराबर है। जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक दोनों की सुनवाई जेल के अंदर ही की गई। इतना ही नहीं, इमरान की पार्टी को भी इसका नुकसान सहना पड़ा है। इमराम खान की पार्टी पीटीआई का चुनाव चिन्ह बल्ला को भी कोर्ट ने ले लिया है।

आपको बता दें कि पाकिस्तान में 8 फरवरी को आम चुनाव होने हैं और इस आम चुनाव से पहले ही करांची में एक बार फिर राजनीतिक तनाव बढ़ता नजर आ रहा है। हालांकि इससे पहले वहां चुनाव के दौरान राजनीतिक झड़प की खबरें भी सामने आ चुकी है। इससे अब इसी बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि पाकिस्तान में अब इमरान खान के राजनीतिक करियर पर भी एक तरह से ख़तरा मंडरा रहा है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *