पटना में हो सकती है I.N.D.I.A की अगली रैली, भोपाल में होनी थी ये रैली…

0Shares

नई दिल्ली: विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A की अक्तूबर में होने वाली रैली पटना में हो सकती है। ये रैली पहले मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में होने वाली थी, लेकिन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ के आपत्ति की वजह से इस रैली को रद्द कर दिया गया है। आपको बता दें कि ये विपक्षी गठबंधन की पहली रैली है।

दरअसल विपक्षी गठबंधन के कई नेता भी चाहते थे कि गठबंधन की पहली रैली पटना गांधी मैदान से हो। गांधी मैदान पहले से भी कई ऐतिहासिक घटनाओं का गवाह बन चुका है। मिली जानकारी के मुताबिक इसको लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राजद सुप्रिमों लालू प्रसाद यादव और सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी के बीच भी बातचीत हो चुकी है।

पटना में रैली होगी या नहीं, इसको लेकर अभी सस्पेंस बरकरार है क्योंकि अभी कांग्रेस और कुछ घटक दलों ने इसपर अपनी सहमति नहीं दी है। लेकिन अभी तक माना यही जा रहा है कि पटना के गांधी मैदान में अक्तूबर के अंत तक रैली हो सकती है। पटना की रैली के बाद नागपुर, चेन्नई और गुवाहाटी में रैलियां हो सकती हैं। इन सभी रैलियों के बाद दिल्ली के रामलीला मैदन में महारैली का आयोजन किया जा सकता है।

हालांकि विपक्षी गठबंधन ने 5 शहर और 5 एजेंडे के तर्ज पर काम कर रही है। अलग-अलग शहरों के लिए अलग – अलग एजेंडे तैयार किए गए हैं। जैसे कि पटना की रैली का एजेंडा होगा जातिगत जनगणना और सामाजिक न्याय। वहीं नागपुर के लिए संविधान और संवैधानिक संस्थाओं को निशाना बनाए जाने का मुद्दा हो सकता है। तो चेन्नई में केन्द्र और राज्यों के संबंधों पर चर्चा संभव है। वहीं जब ये गठबंधन दिल्ली में जुटेगा तो दिल्ली में बेरोजगारी भत्ता, शहरी रोजगार गारंटी आदि योजनाओं पर चर्चा हो सकती है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *