Birthday Special: ना कोई घर, ना कोई कार, सिर्फ है कैश, जानिए कितनी है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की संपत्ति?

0Shares

नई दिल्ली: रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ( Narendra Modi) अपना 73 वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस विशेष मौके पर दुनियाभर से प्रधानमंत्री मोदी को शुभकामनाएं मिल रही हैं। गौर करने वाली बात तो ये है कि पिछले 9 साल के कार्यकाल में ग्लोबल स्तर पर पीएम मोदी की लोकप्रियता जितनी बढ़ी है, वैसा शायद ही किसी प्रधानंमत्री के साथ ऐसा हुआ होगा। इस बात में भी कोई दो-राय नहीं कि उनके कार्यकाल में ही भारत वैश्विक मंच पर एक शक्तिशाली देश के रुप में उभरा है। लेकिन विपक्ष भी अपना काम बखूबी कर रहा है। रह-रह कर पीएम मोदी पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर चलाती रहती है। लेकिन इन सब के बीच ये भी गौर करने वाली बात है कि एक प्रधानंमत्री के पास कितनी संपत्ति होनी चाहिए? तो आइए आपको विस्तार से बताते हैं।

बेहद साधारण जिंगगी जीते हैं पीएम मोदी?

प्रधानंमत्री नरेन्द्र मोदी बेहद ही साधारण जिंदगी जीते हैं। 2022 में भी प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने इस बात की जानकारी दी थी कि उनके पास ना ही कोई घर है, ना कोई कार है। बस उनके पास कुल 2 करोड़ 23 लाख के आसपास कैश है, जो बैंक में जमा है। मिला जुला कर यही उनकी संपत्ति है। पीएमओ ने जानकारी दी है कि है 2021 से लेकर 2022 तक पीएम मोदी की संपत्ति में 26.13 लाख रुपए का इजाफा हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक, 31 मार्च 2022 तक पीएम मोदी के पास कुल 2,23182,504 रुपए की कुल संपत्ति है, जो कैश उनके अलग अलग बैंक खाते में जमा है। ये जो कैश उनके बैंक खाते में जमा है, वो उनकी सैलरी का पैसा है, जो उन्हें मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री रहते मिली है। आपको बता दें कि पीएम मोदी का गुजरात के गांधी नगर के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में एक फिक्स डिपॉजिट खाता है, जिसकी वजह से हर साल उनकी संपत्ति में इज़ाफा होता आया है।

प्रधानमंत्री की सैलरी कितनी है?

देश के प्रधानमंत्री का वेतन करीब 2 लाख रुपए प्रतिमाह होता है। इसमें से करीब 40 हजार रुपए कट जाते हैं और हाथ में 1 लाख 60 हजार के आसपास मिलता है। इसमें से 50 हजार बेसिक सैलरी, 45 हजार निर्वाचन क्षेत्र भत्ता, 2 हजार डीए और व्यय भत्ता 3 हजार रुपए मिलती है। हालांकि समय समय पर इसमें बदलाव होता रहता है।

पीएम का पास ना कोई घर है और ना कोई कार

जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया कि प्रधानंमत्री मोदी के पास ना तो कोई घर है और ना ही कोई कार है। मतलब वर्तमान में उनके पास कोई भी अचल संपत्ति नहीं है। उनके पास पहले परिवार के साथ मिला कर गुजरात के गांधी नगर के सेक्टर -1 में करीब 3531 वर्ग फीट का एक प्लॉट था। इसमें 4 लोगों की हिस्सेदारी थी। इसे 25 अक्तूबर 2002 सो खरीदी गई थी, उस वक्त वो गुजरात के मुख्यमंत्री थे और उस वक्त जमीन की कीमत महज 1 लाख 30 हजार थी, जो 2021 में बढ़कर 1 करोड़ 10 लाख हो गई थी। लेकिन अचल संपत्ति की सर्वे संख्या 401/A के मुताबिक अब उनका कोई मालिकाना हक नहीं है। उन्होंने अपने हिस्से की जमीन दान में दे दी है।

पीएम मोदी के पास ना कोई शेयर है ना कोई बॉन्ड

प्रधानंमत्री कार्यालय के मुताबिक 31 मार्च 2022 तक की अपडेट के मुताबिक पीएम मोदी के ना कोई बॉन्ड है और ना ही कोई शेयर है और ना कोई म्यूचुअल फंड है। उनके पास सिर्फ सोने की 4 अंगुठी है, जिसकी कीमत करीब 1 लाख 73 लाख रुपए बताई गई है।

पीएम मोदी कितना कैश रखते हैं अपने पास?

मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी अपने पास मात्र 30 से 35 हजार रुपए रखते हैं। इसके अलावा उनके पास पोस्ट ऑफिस में 9 लाख 5 हजार 105 रुपए के नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC) है। पीएम मोदी के पास 1 लाख 89 हजार 305 रुपए की जीवन बीमा पॉलिसी है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *