Asia Cup 2023: हिटमैन रोहित शर्मा ने कर ली सचिन तेंदुलकर के एक रिकॉर्ड की बराबरी, कौन सा है वो रिकॉर्ड?

0Shares

नई दिल्ली: एशिया कप में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया सुपर-4 मुकाबला पूरा नहीं हो पाया और अब ये मुकाबला सोमवार को वहीं से खेला जाएगा, जहां से मैच बारिश की वजह से रुक गया था। क्योंकि पहले से ही भारत और पाकिस्तान मुकाबले के लिए एक दिन का रिजर्व रखा गया था। इस मैच में रोहित शर्मा ने आतिशी बल्लेबाजी की। उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से 56 रन बनाए। रोहित शर्मा के बनाए इस रन ने सचिन तेदुंलकर के एक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।

आपको बता दें कि रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को 56 रनों की पारी खेलने के साथ ही वनडे एशिया कप में 9 बार 50 पल्स स्कोर बनाने की रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। रोहित शर्मा पर एशिया कप वनडे में भारत के लिए सचिन तेंदुलकर के साथ संयुक्त रुप से सबसे ज्यादा 50 पल्स स्कोर करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। दोनों खिलाड़ियों के नाम एशिया कप में 9-9 बार 50 प्लस स्कोर बनाने का कीर्तिमान है।

रोहित शर्मा के नाम एशिया कप के 25 मैचों में 49.22 की औसत से 886 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। सचिन तेंदुलकर ने एशिया कप के 23 मैचों में 51.10 की औसत से 971 रन बनाए हैं। श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज सनथ जयसूर्या एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा 1220 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *