राहुल गांधी ने कहा – “Gen Z बचाएगा संविधान, लोकतंत्र की रक्षा करेगा”; नेपाल हिंसा के बाद भारत में उठा ‘Gen Z’ का मुद्दा, चुनाव आयोग ने खारिज किए आरोप

0Shares

Rahul Gandhi’s Statement: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने युवाओं, छात्रों और Gen Z को लोकतंत्र की रक्षा और वोट चोरी रोकने की जिम्मेदारी निभाने का आह्वान किया। नेपाल में हालिया हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बाद भारत में भी Gen Z चर्चा का विषय बन गया है।

नई दिल्ली: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट करते हुए युवाओं, छात्रों और Gen Z को लोकतंत्र की रक्षा और संविधान बचाने की जिम्मेदारी निभाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि देश की नई पीढ़ी वोट चोरी रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। अपने संदेश के अंत में राहुल गांधी ने “जय हिंद” लिखकर युवाओं के साथ एकजुटता जताई।

हाल ही में नेपाल में 8 और 9 सितंबर को Gen Z प्रदर्शनकारियों द्वारा किए गए हिंसक विरोध प्रदर्शनों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हलचल मचा दी थी। इन प्रदर्शनों में कम से कम 72 लोगों की मौत हुई थी, जिनमें तीन पुलिसकर्मी भी शामिल थे। भारी जनदबाव के चलते नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को पद से इस्तीफा देना पड़ा। इसके बाद से ‘Gen Z’ शब्द भारत में भी चर्चा का प्रमुख विषय बना हुआ है।

गुरुवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने कर्नाटक की आलंद और महाराष्ट्र की राजुरा विधानसभा सीट पर मतदाता सूची में कथित गड़बड़ी का आरोप लगाया। उनका कहना है कि आलंद सीट पर मतदाताओं के नाम हटाने के लिए एक ऑटोमेटेड सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया गया, जबकि राजुरा में 6,850 फर्जी ऑनलाइन नाम जोड़े गए। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि इसी तरह की वोट हेराफेरी लोकसभा चुनाव 2024 के साथ-साथ पिछले साल महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनावों में भी की गई थी।

हालांकि, चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के सभी दावों को सिरे से खारिज कर दिया। आयोग ने स्पष्ट किया कि वोट ऑनलाइन डिलीट नहीं किए जा सकते हैं और राहुल गांधी के आरोप “निराधार और गलत” हैं। राहुल गांधी पिछले कई महीनों से चुनाव आयोग की भूमिका पर सवाल उठाते रहे हैं। उनका कहना है कि लोकतंत्र को बचाने की जिम्मेदारी अब देश के युवाओं और नई पीढ़ी के हाथों में है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *