गाजा के आखिरी सोलर पावर प्लांट को भी किया गया बंद, इजराइल से बिजली नहीं मिली तो मच जाएगी तबाही

0Shares

गाजा पट्टी: इजाइल और हमास के बीच जंग पिछले 5 दिनों से चल रहा है। इसी बीच गाजा के आखिरी सोलर पावर प्लांट को भी बंद कर दिया गया है। पावर प्लांट में ईंधन समाप्त हो गया है। पालर स्टेशन बंद के बाद फिलिस्तीन के प्रमुख स्थानों पर बिजली बंद हो गई है। जैसे कि फिलिस्तीन के अस्पताल एवं वो जगह जो बुनियादी चीजों के सप्लाई वाली जगह। अब इन जगहों को डीजी या फिर जेनरेटर पर निर्भर रहना होगा। लेकिन जिस तरह से इलाके में जंग का माहौल पसरा है, ऐसे में जेनरेटर भी ज्यादा समय तक नहीं चल पाएगा।

गाजा उर्जा प्राधिकरण के मुखिया जलाल इस्माइल ने कहा कि गाजा पट्टी में एकमात्र बिजली संयंत्र ने स्थानीय समय 2 बजे और भारतीय समय के अनुसार शाम से साढ़े 4 बजे काम करना बंद कर दिया है। फिलिस्तीन के एनर्जी अथॉरिटी के चेयरमैन थाफर मेल्हेम ने कहा है  कि गाजा पट्टी के एकमात्र पावर प्लांट में ईंधन खत्म हो गया है, जिससे पूरे इलाके की बिजली रुक गई है। उन्होंने ये भी कहा है कि अस्पतालों कीइमरजेंसी लाइट भी अगले दो दिन ही चल पाएगी।

आपको बता दें कि 9 अक्तूबर को गाजा बॉर्डर पर कब्जे के बाद इजराइल ने गाजा तक होने वाली बिजली सप्लाई को रोक दी थी। इसको लेकर इजराइल के विदेश मंत्री ने कहा था कि ना भोजन, ना बिजली, ना पानी, ना ईंधन…हम मानव जानवरों से लड़ रहे हैं। साथ ही आपको ये भी बता दें कि इजराइल ने सोमवार को कहा था कि सोमवार को गाजा की पूर्ण घेराबंदी का आदेश दिया गया था। 365 वर्ग किमी की अवरुद्ध भूमि, जो 2.3 मिलियन लोगों का घर है और दुनिया में सबसे घनी आबादी वाले क्षेत्रों में से एक है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *