Modi–Meloni Talks: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के बीच भारत–EU मुक्त व्यापार समझौते (FTA), यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान और भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारे (IMEEC) पर अहम चर्चा हुई।
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार (10 सितंबर, 2025) को इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के साथ टेलीफोन पर महत्वपूर्ण वार्ता की। इस बातचीत का मुख्य फोकस भारत और यूरोपीय संघ (EU) के बीच प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौता (FTA) रहा, जिसके प्रति इटली के निरंतर समर्थन के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने आभार जताया। वार्ता के दौरान दोनों नेताओं ने यूक्रेन संघर्ष के शीघ्र और शांतिपूर्ण समाधान की आवश्यकता पर बल दिया और भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारे (IMEEC) के क्रियान्वयन से जुड़े पहलुओं पर भी गहन विचार-विमर्श किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने X (पूर्व ट्विटर) पर साझा संदेश में लिखा कि “प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के साथ उत्कृष्ट बातचीत हुई। हमने भारत-इटली सामरिक साझेदारी को और गहराई देने की प्रतिबद्धता दोहराई और यूक्रेन संघर्ष का शीघ्र अंत लाने की साझा इच्छा व्यक्त की। मैंने FTA और IMEEC पहल के प्रति इटली के सक्रिय समर्थन के लिए प्रधानमंत्री मेलोनी का आभार व्यक्त किया।” भारत और यूरोपीय संघ इस वर्ष के अंत तक मुक्त व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने की दिशा में काम कर रहे हैं। इसी सिलसिले में इस सप्ताह नई दिल्ली में 13वें दौर की वार्ता आयोजित की जा रही है। उल्लेखनीय है कि जून 2022 में आठ वर्ष के अंतराल के बाद भारत और ईयू ने FTA पर वार्ता फिर से शुरू की थी।
भारतीय विदेश मंत्रालय द्वारा जारी बयान में कहा गया कि दोनों नेताओं ने निवेश, रक्षा, सुरक्षा, अंतरिक्ष, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, शिक्षा, जन-से-जन संबंध और आतंकवाद विरोधी सहयोग जैसे क्षेत्रों में द्विपक्षीय साझेदारी की समीक्षा की और प्रगति को सकारात्मक बताया। साथ ही, संयुक्त रणनीतिक कार्ययोजना 2025-29 के अनुरूप संबंधों को और गहरा करने की प्रतिबद्धता दोहराई गई। बयान में आगे बताया गया कि प्रधानमंत्री मेलोनी ने भी भारत–ईयू FTA को शीघ्र संपन्न करने की आवश्यकता पर सहमति जताई और 2026 में भारत द्वारा आयोजित किए जाने वाले AI Impact Summit की सफलता के लिए इटली के मजबूत समर्थन का आश्वासन दिया।
दोनों नेताओं ने IMEEC पहल के तहत संपर्क को बढ़ावा देने के लिए ठोस कदम उठाने पर सहमति जताई। यह पहल 2023 में नई दिल्ली में आयोजित G20 शिखर सम्मेलन में अंतिम रूप दी गई थी। IMEEC को एशिया, मध्य पूर्व और यूरोप के बीच संपर्क बढ़ाने वाला एक क्रांतिकारी कदम माना जा रहा है, जिसके अंतर्गत सड़क, रेल और समुद्री नेटवर्क का एक व्यापक ढांचा तैयार किया जाएगा। विशेषज्ञों का मानना है कि FTA और IMEEC दोनों ही पहलें भारत-यूरोप संबंधों को नए स्तर पर ले जाएंगी और वैश्विक व्यापार, ऊर्जा और रणनीतिक सहयोग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।