Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार 7वीं बार पेश करेंगी बजट, तोड़ेंगी इस नेता का रिकॉर्ड

0Shares

नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए आम बजट पेश करने वाली है। वो संसद भवन में सुबह 11 बजे बजट पेश करेंगी। वहीं दूसरी तरफ वित्त मंत्री ने मानसून सत्र के पहले दिन यानी सोमवार को आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया था। इसमें सरकार ने कहा था कि वित्त वर्ष 2024-25 में देश की जीडीपी 6.5 से 7 फीसदी के बीच रहने का अनुमान है।

मोरारजी देसाई का तोड़ेंगी रिकॉर्ड

निर्मला सीतारमण बतौर वित्त मंत्री सांतवी बार देश का बजट पेश करने जा रही हैं। जो अपने आप में एक इतिहास है। इस तरह से वो पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई का रिकॉर्ड तोड़ देंगी। चुकि अभी तक उनके पास ही सबसे ज्यादा बार बजट पेश करने का रिकॉर्ड हैं लेकिन मंगलवार को ये रिकॉर्ड पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के नाम हो जाएगा। आपको बता दें कि मोरारजी देसाई ने 1959 से 1964 के बीच लगातार 5 बार पूर्ण बजट और एक बार अंतरिम बजट पेश किया था।

क्या बजट में टैक्स का बोझ घटाएगी सरकार?

एक तरफ जहां वित्त मंत्री बजट पेश करने वाली है तो इससे अब ये भी सवाल उठने लगा है कि सरकार टैक्स का बोझ घटाएगी? आपको एक महत्वपूर्ण बात यहां बताते चले कि मोदी सरकार पिछले 10 साल से देश में राज कर रही है औऱ इन 10 साल के दौरान देश का आंतरिक कर्ज का आंकड़ा जीडीपी के 55 फीसदी के भी पार निकल गया है। ये आंकड़ा 2013-14 के दौरान 48.8 फीसदी पर था। ऐसे में साफ है सैलरी क्लास का ध्यान टैक्स की तरफ होगा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *