रेव पार्टी करवाने के आरोप में फंसे एल्विश यादव, अब FIR दर्ज होने के बाद दी सफाई

0Shares

नोएडा:  मशहूर यूट्यूबर और बिग-बॉस विजेता एल्विश यादव के खिलाफ नोएडा पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है। एल्विश यादव पर नोएडा में एक रेव पार्टी के आयोजन का आरोप लगा है। आरोप है कि इस पार्टी में प्रतिबंधित कोबरा सांपों के ज़हर का नशा के लिए इस्तेमाल किया गया है और साथ ही इस पार्टी में विदेशी लड़कियों को भी बुलाया गया था। नोएडा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक इस आरोप में 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें एल्विश सहित 6 लोगों को नामजद किया गया है।

आपको बता दें कि एल्विश यादव के खिलाफ नोएडा के सेक्टर 51 थाने में मामला दर्ज किया गया है। मामला दर्ज होने के बाद एल्विश ने अपने सोशल मीडिया के माध्यम से सफाई भी दी है और मीडिया को गलत खबर ना चलाने की नसीहत भी दी है। इस मामले में सफाई देते हुए एल्विश ने कहा है कि ये सब उसे बदनाम करने के लिए किया गया है। वो बिल्कुल बेकसूर है और नोएडा पुलिस का सहयोग करने के लिए भी तैयार है। साथ ही उसने  भी दावा किया है कि अगर इस मामले में उसका एक प्रतिशत भी हाथ हुआ तो वो खुद इसकी पूरी जिम्मेदारी ले लेगा।

सांप वाले वीडियो पर सफाई देते हुए एल्विश यादव ने कहा है कि वो एक म्यूजिक वीडियो का शूट है।सांपों की सप्लाई के सभी आरोप झूठे हैं। एल्विश यादव ने मीडिया को सफाई देते हुए कहा है कि बिना किसी ठोस सबूत के उसके खिलाफ बयान ना दिए जाएं। आपको बता दें कि जो जानकारी निकल कर सामने आ रही है, उसके मुताबिक नोएडा पुलिस ने एक स्टिंग ऑपरेशन के दौरान छापेमारी कर 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से कई सांप बरामद किए हैं। पुलिस को सांप का ज़हर भी मिला है। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों से जब सख्ती से पुछताछ की है तब जाकर एल्विश यादव का नाम सामने आया और फिर पुलिस ने उसे भी आरोपी बनाते हुए एफआईआर दर्ज कर ली है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *