DELHI: गैस चेंबर बनी दिल्ली, दो दिनों के लिए सभी प्राइमरी स्कूल बंद, जानिए किन-किन चीजों पर लगी पाबंदी?

0Shares

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों प्रदुषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। पूरा एनसीआर धूंध की चादर से लिपटा हुआ है। दिल्ली पूरी तरह से एक गैस चेंबर में बदल गई है और इसकी वजह से लोगो का सांस लेना तक मुश्किल हो गया है। यहां के AQI का स्तर अभी भी 400 के पार पहुंचा हुआ है। जिसकी वजह से दिल्ली सरकार ने सभी स्कूलों को दो दिन तक बंद रखने का फैसला लिया है।

गुरुवार को दिल्ली का AQI तो 450 के पार पहुंच गया था। पूरे दिन पूरा शहर धूंध की चादर से घिरा रहा। इसकी वजह से दिल्ली सरकार ने दिल्ली में हो रहे गैर-जरुरी निर्माण कार्य और दिल्ली में डीजल गाड़ी के प्रवेश पर रोक लगा दी है। साथ ही शहर के अंदर बीएस-3 पेट्रोल इंडन और बीएस-4 डीजल इंजर गाड़ियों के परिचालन पर भी अगले आदेश तक के लिए रोक लगा दी है। केन्द्रीय प्रदुषण बोर्ड (CPCB) ने शुक्रवार की सुबह 5 बजे जो आंकड़ा जारी किया है, उसके मुताबिक दिल्ली का AQI 459 बना हुआ था, जो बेहद ही गंभीर श्रेणी में आता है। वहीं नोएडा में से स्तर 418 है। बात गाजियाबाद की करें तो यहां का AQI 363 दर्ज किया गया।

दिल्ली सरकार ने तो अगले दो दिनों के लिए स्कूल बंद का फैसला ले लिया है लेकिन नोएडा और गाजियाबाद के स्कूलों को बंद का अभी ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन जिस तरह से इन इलाकों में प्रदुषण का स्तर बना हुआ है, उसको देखते हुए सरकार यहां भी स्कूलो को बंद करने का फैसला जल्द लिया जाएगा। विशेषज्ञों की मानें तो दिल्ली-एनसीआर में ठंड ने दस्तक दे दी है और इसके कारण से ही प्रदुषण पैदा करने वाले पार्टिक्लस स्थिर हैं और इस वजह से लोगों को गंभीर प्रदुषण का सामना करना पड़ा रहा है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *