भीषण चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ ने मचाई तबाही, आंध्र और ओडिशा में जनजीवन अस्त-व्यस्त

0Shares

Cyclone Montha Hits Andhra Coast: भीषण चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ आंध्र प्रदेश के तट से टकरा गया है। 110 किमी/घंटा तक की तेज हवाओं और भारी बारिश से आंध्र व ओडिशा के 15 जिलों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। रेल सेवाएं बाधित, स्कूल बंद और राहत टीमें तैनात।

नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में मंगलवार शाम से ‘मोंथा’ चक्रवात के तट से टकराने की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो अगले तीन से चार घंटों तक जारी रहने की संभावना है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, यह चक्रवात काकीनाडा के पास मछलीपट्टनम और कलिंगपट्टनम के बीच आंध्र तट को पार करेगा। इस दौरान 90 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी, जो अधिकतम 110 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती हैं। थाई भाषा में ‘मोंथा’ का अर्थ “सुगंधित फूल” होता है।

ओडिशा में 15 जिलों में तबाही

ओडिशा में चक्रवात के कारण मंगलवार को भारी वर्षा हुई, जिससे दक्षिणी और तटीय जिलों में भूस्खलन, पेड़ गिरने और घरों को नुकसान की घटनाएं सामने आई हैं। गजपति, गंजम, रायगढ़ा, कंधमाल, कालाहांडी और नवरंगपुर सहित 15 जिलों में जनजीवन प्रभावित है। गजपति जिले के अनाका ग्राम पंचायत में पहाड़ियों से गिरे बड़े पत्थरों ने पांच गांवों का संपर्क मार्ग बंद कर दिया है। वहीं रायगढ़ जिले के गुनुपुर और गुदारी क्षेत्रों में भी पेड़ों के उखड़ने की खबरें हैं।

प्रशासन की तैयारी और राहत कार्य

मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने आपदा की समीक्षा करते हुए किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान को रोकने का निर्देश दिया है। राज्य में 2,000 से अधिक चक्रवात आश्रय स्थल सक्रिय किए गए हैं। एनडीआरएफ, ओडीआरएएफ और अग्निशमन सेवा की 153 टीमें (लगभग 6,000 कर्मी) संवेदनशील जिलों में तैनात की गई हैं। सुरक्षा के मद्देनज़र नौ जिलों में स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र 30 अक्टूबर तक बंद कर दिए गए हैं, जबकि सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां भी निरस्त कर दी गई हैं।

अब तक 1,871 गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया गया है, जिनमें से 452 ने बच्चों को जन्म दिया है। विशेष राहत आयुक्त डी. के. सिंह ने समुद्र तटों पर पर्यटकों और स्थानीय लोगों की आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया है।

परिवहन सेवाएं प्रभावित

पूर्वी तटीय रेलवे ने चक्रवात के प्रभाव के चलते वाल्टेयर क्षेत्र की 61 ट्रेनें रद्द कर दी हैं। दो ट्रेनों का मार्ग बदला गया है, पांच ट्रेनों को बीच रास्ते समाप्त कर दिया गया है और आठ ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है। ‘मोंथा’ के कारण समुद्र में ऊंची लहरें उठ रही हैं और कई तटीय इलाकों में बिजली आपूर्ति व संचार सेवाएं भी बाधित हुई हैं। मौसम विभाग ने लोगों से घरों में सुरक्षित रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *