सोशल मीडिया पर हमास के समर्थन में खड़े होने की अपील की तो साइबर सेल लेगी पुरा हिसाब, इंटनेट पर है विशेष नजर

0Shares

मुंबई:  इजायल और आतंकी संगठन हमास के बीच लड़ाई ने अब भयावह मोड़ ले लिया है। इस युद्ध को लेकर पूरी दुनिया दो हिस्से में बंट गई है। वही भारत में भी इसको लेकर दो धरा नजर आ रहा है। इसका फायदा उठा कर कुछ लोग भारत में भी नफरत का जहर फैलाने की तैयारी कर रहे हैं और इस युद्ध से जुड़ी कुछ तस्वीरें दिखा कर लोगों को बरगलाने की साजिश रची जा रही है। लेकिन इसके लेकर सरकार ने भी कमर कस ली है। इसके मद्देनजर महाराष्ट्र में साइबर क्राइम कंट्रोल रुम बनाया गया है।

ये साइबर कंट्रोल रुम उन लोगों पर नजर रख रही है जो हमास और इजरायल युद्ध से जुड़े भ्रामक वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर फैला रहे हैं। दरअसल सोशल मीडिया के माध्यम से इस लड़ाई की कुछ ऐसी तस्वीरें वायरल की जा रही हैं, जिसे गाजा में इजरायली अत्याचार बता कर लोगों को बरगलाया जा रहा है। इस तस्वीरों को शेयर कर लोगों को फिलिस्तीन और हमास के समर्थन में खड़े होने की अपील की जा रही है।

अफवाह फैलाने वालों पर लिया जाएगा एक्शन

दरअसल साइबर सेल उन सोशल मीडिय़ा अकाउंट्स पर विशेष नजर रख रही है तो इजरायल और हमास के बीच चल रहे जंग को प्रोपेगेंडा के तहत फैलाया जा रहा है। साथ ही इस घटना में लिप्त लोगों पर एक्शन लेने की भी तैयारी है। आपको बता दें कि कुछ चरमपंथी मुस्लिम समुदाय के लोग कुछ फर्जी वीडियो को गाजा का बता कर भारत के मुसलमानों के अंदर जहर घोलने का काम कर रहे हैं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *