फिर से डराने लगे हैं Covid – 19 के आंकड़े, पिछले 24 घंटे में आए 328 नए मामले

0Shares

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर जो नए आंकड़े सामने आ रहे हैं वो डराने वाले हैं। इससे साफ पता चल रहा है कि देश में एक बार फिर कोरोना पांव पसार रहा है। हालांकि सरकार ने भी अलर्ट रहने को कहा है लेकिन डरने से मना किया है। कोरोना वायरस के नए वैरिएंट के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में देश भर में कोरोना के कुल 328 मांमले सामने आए हैं। वहीं इससे एक व्यक्ति की मौत भी हो गई है। इन नए मामलों के साथ देश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2997 हो गई है।

इन आंकड़ों के मुताबिक सबसे ज्यादा केस केरल (Kerela) से सामने आ रहे हैं। तमिलनाडु (Tamilnadu) और कर्नाटक (Karnatka) में हर रोज करीब करीब 10 मामले सामने आ रहे हैं। हालांकि केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को अलर्ट मोड में रहने को कहा है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए अस्पतालों को भी स्टैंड बाई पर रहने का निर्देश दिया है। वहीं देश भर के अस्पताल में कोरोना के लिए अलग से वार्ड बनाने की तैयारियां भी शुरु हो गई है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भी अलर्ट जारी करते हुए कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 को “वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट” बताया है। साथ ही ये भी कहा है कि ये वैरिएंट ज्यादा नुकसान नहीं करेगा। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली एनसीआर में भी कोरोना के इस वैरिएंट का पहला मामला सामने आया है। संक्रमित मरीज 54 साल का एक व्यक्ति है जो गुरुग्राम की एक कंपनी में काम करता है और हाल ही में वो नेपाल गया था और वहां से लौटने के बाद गुरुग्राम अपने ऑफिस भी गया था।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *