INDIA गठबंधन में किया कोऑर्डिनेशन कमेटी का गठन, इन नेताओं को दी गई बड़ी ज़िम्मेदारी

0Shares

मुंबई: विपक्षी गठबंधन INDIA की तरफ से एक कोऑर्डिनेशन कमेटी का गठन किया गया है। इस कमेटी में अलग अलग पार्टियों के 13 नेताओं को सदस्य बनाया गया है। इस कमेटी में शरद पवार, हेमंत सोरेन, स्टालिन, अभिषेक बनर्जी, राघव चड्ढा सहित 13 नेताओं को शामिल किया गया है। लेकिन इस गठबंधन को संयोजक कौन होगा, उस नाम पर अभी तक फैसला नहीं हुआ है। जो जानकारी निकल कर सामने आ रही है, उसके मुताहिक महबूबा मुफ्ती, उमर अब्दुल्ला, संदय राउत का नाम भी कोऑर्डिनेशन कमेटी में शामिल किया गया है।

शुक्रवार को हुई बैठक में इस बात पर सहनमि बनी है कि INDIA की ओर से संवाद और मीडिया प्लानिंग और कैंपेन की थीम अलग-अलग भाषाओं में होगी और थीम होगी “जुड़ेगा भारत, जीतेगा इडिया” इसके अलावा देशभर में साझा पब्लिक रैली करने पर सहमति जताई गई है। आपको बता दें कि विपक्षी गठबंधन INDIA के दो दिनों के अधिवेशन का शुक्रवार को आखिर दिन था, जिसमें मोदी सरकार और बीजेपी को रोकने के लिए कई मुद्दों पर आम सहमति बनी है।

क्या होगी INDIA की रणनीति?

विपक्षी गठबंधन में फैसला लिया है कि देश के अलग अलग हिस्सों में गठबंधन साधा पब्लिक रैली करेगी। साथ ही रैलियां जनता के मुद्दों को आधार बना कर की जाएगी। अलग अलग राज्यों में सीट शेयरिंग की प्रक्रिया भी जल्द शुरु की जाएगी। इस बैठक में सभी विपक्षी पार्टियो ने आगामी लोकसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ने का फैसला लिया है।

मुंबई में चल रहे विपक्षी पार्टियों के गठबंधन INDIA के अधिवेशन का शुक्रवार को आखिरी दिन है और इसमें 28 पार्टियां एक साथ NDA के खिलाफ चुनाव लड़ने का फैसला किया है और साथ ही सभी मंथन चल रहा है कि किस तरह से 2024 के चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी और एनडीए को सत्ता पर काबिज होने से रोका जाए। एक तरफ जहां टीम इंडिया मोदी सरकार के खिलाफ रणनीति बनाने में लगी हुई है तो वही मोदी सरकार में 18 से 22 सितंबर के बीच संसद के विशेष सत्र बुलाने की घोषणा कर विपक्ष को चिंता में डाल दिया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *