पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ सभी प्रकार के व्यापार पर पूरी तरह रोक लगा दी है। जानिए कौन-कौन सी चीजें अब नहीं होंगी आयात-निर्यात और इसका क्या असर पड़ेगा दोनों देशों पर।
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव और बढ़ गया है। इस हमले के जवाब में भारत सरकार ने पाकिस्तान से आने वाले और वहां जाने वाले सभी सामानों के आयात-निर्यात पर तुरंत प्रभाव से रोक लगा दी है। यह फैसला केंद्र सरकार द्वारा लिए गए एक उच्च स्तरीय बैठक के बाद लिया गया। रोक के तहत न सिर्फ सीधे तौर पर बल्कि किसी भी तीसरे देश के माध्यम से होने वाले व्यापार को भी शामिल किया गया है। इसका सीधा असर दोनों देशों के बीच सीमित व्यापार पर पड़ा है, जो पहले ही पुलवामा हमले (2019) के बाद से कम हो गया था।
दोनों देश क्या करते हैं आयात-निर्यात?
भारत, पाकिस्तान से ड्राई फ्रूट्स, सेंधा नमक, सीमेंट, चूना, मुल्तानी मिट्टी, स्टील, चमड़े के उत्पाद और अन्य कुछ खास किस्म के फल जैसे तरबूज आदि आयात करता था। अब इन वस्तुओं पर रोक के चलते भारतीय बाजारों में खासतौर पर सेंधा नमक और ड्राई फ्रूट्स की उपलब्धता प्रभावित हो सकती है। सेंधा नमक भारत में व्रत और धार्मिक अवसरों पर बड़ी मात्रा में इस्तेमाल किया जाता है। भारत पाकिस्तान को दवाइयां, जैविक और अजैविक रसायन, कृषि उत्पाद, कपास, चीनी, मिठाइयां, प्लास्टिक उत्पाद और मशीनरी जैसे कई जरूरी सामान निर्यात करता था। अब इस रोक के चलते पाकिस्तान को जरूरी दवाइयों और खाद्य सामग्री की आपूर्ति भी नहीं हो पाएगी।
साल 2023-24 के व्यापार आंकड़े
वाणिज्य मंत्रालय के अनुसार, भारत ने वित्त वर्ष 2023-24 में पाकिस्तान से लगभग 3 मिलियन डॉलर का आयात किया था, जबकि पाकिस्तान को 1.2 अरब डॉलर का निर्यात किया था। अब यह पूरा व्यापार लगभग ठप हो चुका है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह कदम पाकिस्तान पर आर्थिक दबाव बनाने की रणनीति का हिस्सा है। इससे दोनों देशों के बीच पहले से ठंडे रिश्तों में और दूरी आएगी। हालांकि इस फैसले से दोनों देशों के सीमित व्यापारिक समुदायों को नुकसान उठाना पड़ सकता है।