शिमला: मगंलवार को राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के 6 विधायकों के क्रॉस वोटिंग की वजह से कांग्रेस प्रत्याशी अभिषेक मनु सिंघवी की हार के बाद से सियासी घमासान मच गया है। आलम ये है कि अब हिमाचल प्रदेश के मौजुदा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को अपनी कुर्सी भी गंवानी पड़ सकती है। माना जा रहा है कि कांग्रेस विधायक अपने ही सरकार से नाखुश थे और कारण से उन्होंने अपने पार्टी के उम्मीदवार को वोट ना देकर बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में अपना वोट डाला।
हालांकि कांग्रेस को इस बात का यकीन था कि राज्यसभा के लिए हिमाचल प्रदेश सीट सुरक्षित है लेकिन यहां बीजेपी ने कांग्रेस के मंशे पर पानी फेर दिया। इसका खामियाजा अब मुख्यमंत्री को अपनी कुर्सी गंवा कर देनी पड़ सकती है। अब कांग्रेस मुख्यालय के अंदर से ये खबर निकल कर सामने आ रही है कि इस बात से राहुल गांधी बेहद नाराज हैं और हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री को बदलने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से बात की है।
पता तो इस बात का भी चला है कि हो सकता है कि पहले तो कांग्रेस अपने सभी 6 विधायकों को तो पहले मनाने का काम करेगी लेकिन अगर वो नहीं मानें तो हो सकता है कि पार्टी उनपर एक्शन ले सकती है और विधानसभा स्पीकर भी उन सभी की सदस्यता को रद्द कर सकते हैं। आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के पास 40 विधायक थे और बीजेपी के पास मात्र 25 विधायक थे लेकिन बावजूद इसके कांग्रेस ने यहां से अपनी राज्यसभा सीट गंवा दी।
वहीं दूसरी तरफ जो राजनीतिक अस्थिरता हिमाचल प्रदेश में आई है इसका फायदा अब बीजेपी उठाने वाली है। वुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने अपने विधायकों के साथ राज्यपाल से मुलाकात की और प्रदेश के ताजा राजनीतिक हालात की जानकारी दी। आपको बता दें कि राज्यसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस और बीजेपी के पक्ष में 34-34 मत पड़े और फिर ड्रॉ के सहारे विजयी उम्मीदवार का फैसला हुआ।

