Chris Gayle’s Big Revelation: क्रिस गेल ने खुलासा किया कि पंजाब किंग्स में उन्हें सम्मान नहीं मिला, जिसके कारण उन्होंने IPL 2021 बीच में ही छोड़ दिया। डिप्रेशन, कुंबले से बातचीत और राहुल के साथ किस्सा जानें।
नई दिल्ली: आईपीएल (IPL) के इतिहास के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में शुमार वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिस गेल ने अपने करियर को लेकर बड़ा खुलासा किया है। ‘यूनिवर्स बॉस’ के नाम से मशहूर गेल ने बताया कि पंजाब किंग्स (PBKS) के साथ जुड़ाव के दौरान उन्हें वह सम्मान नहीं मिला, जिसके वे हकदार थे। यही वजह रही कि 2021 सीजन के बीच ही उन्होंने टूर्नामेंट को छोड़ने का फैसला लिया।
‘पहली बार महसूस हुआ डिप्रेशन’
क्रिस गेल ने एक यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा, “पंजाब किंग्स में मुझे बिल्कुल भी सम्मान नहीं मिला। मैंने टीम और टूर्नामेंट के लिए बहुत कुछ किया, लेकिन मेरे साथ ऐसा बर्ताव हुआ जैसे मैं कोई बच्चा हूं। जिंदगी में पहली बार मैंने डिप्रेशन जैसा महसूस किया। उस वक्त पैसे का कोई महत्व नहीं था, मेरे लिए मानसिक स्वास्थ्य ज्यादा जरूरी था।” गेल ने यह भी बताया कि कोविड-19 महामारी के दौरान खिलाड़ियों को बायो-बबल में रहना पड़ा, जिससे मानसिक दबाव और बढ़ गया।
अनिल कुंबले से भावुक बातचीत
गेल ने कहा कि उन्होंने पंजाब किंग्स के तत्कालीन हेड कोच अनिल कुंबले से बात करते हुए साफ कहा कि वह आगे नहीं खेल पाएंगे। उनके मुताबिक, “उस समय मेरा मानसिक संतुलन बिगड़ रहा था और वर्ल्ड कप भी करीब था। मुझे लगा कि अब पीछे हट जाना ही सही है।”
केएल राहुल ने मनाने की कोशिश की
गेल ने यह भी बताया कि कप्तान केएल राहुल ने उन्हें रुकने और अगला मैच खेलने के लिए कहा था। लेकिन गेल ने राहुल से साफ कह दिया कि वह अब आगे जारी नहीं रख पाएंगे। “मैंने बैग पैक किया और टीम को शुभकामनाएं देकर बाहर निकल गया,” गेल ने कहा।
पंजाब किंग्स में प्रदर्शन
क्रिस गेल 2018 से 2021 तक पंजाब किंग्स का हिस्सा रहे। आईपीएल 2021 में उन्होंने 10 मैचों में 193 रन बनाए, जिसमें उनका औसत 21.44 रहा। हालांकि, सीजन का दूसरा चरण जब संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेला गया, तब उन्होंने बीच में ही टूर्नामेंट छोड़ने का फैसला लिया।
आईपीएल में क्रिस गेल का सुनहरा सफर
क्रिस गेल का नाम आईपीएल इतिहास के महानतम बल्लेबाजों में शामिल है। उन्होंने कुल 142 मैचों में 39.72 के औसत और 148.92 के स्ट्राइक रेट से 4965 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 6 शतक और 31 अर्धशतक जड़े। गेल की विस्फोटक बल्लेबाजी ने उन्हें आईपीएल का सबसे खतरनाक सलामी बल्लेबाज बना दिया। गौरतलब है कि क्रिस गेल का यह खुलासा इस बात की याद दिलाता है कि मैदान पर चमकते सितारों को भी मानसिक स्वास्थ्य से जूझना पड़ सकता है, और सम्मान की कमी जैसे अनुभव उनके करियर पर गहरा असर डाल सकते हैं।