Uttar Pradesh: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यूपी विधान परिषद में आक्रामक रुख, सपा पर साधा निशाना

लखनऊ: यूपी विधान परिषद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) मंगलवार को पूरी तरह से आक्रामक अंदाज में नजर आए। उन्होंने समाजवादी पार्टी (सपा) पर तीखा हमला बोलते हुए सपा के महाराष्ट्र इकाई के नेता अबु आजमी को लेकर कहा, ‘इसको यूपी भेजो, इसका इलाज कर देंगे।’ उन्होंने सपा पर आरोप लगाया कि यह पार्टी औरंगजेब को अपना नायक मानती है। मुख्यमंत्री योगी ने अपने संबोधन में कहा, ‘सपा के शासनकाल में एक ऐसा वक्त था जब यूपी के लोगों को किसी अन्य राज्य में होटल तक में ठहरने की जगह नहीं मिलती थी। ऐसा माहौल इन लोगों ने पूरे देश में बना दिया था।’
सपा पर कड़ा हमला
योगी आदित्यनाथ ने सपा के विधायकों के आचरण पर सवाल उठाते हुए कहा कि पार्टी का अपने ही विधायकों पर कोई अंकुश नहीं है। उन्होंने कहा, ‘सपा अपने विधायकों को नियंत्रित नहीं कर सकती। ऐसे लोगों का इलाज केवल यूपी में ही हो सकता है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘सपा के विधायक ऐसे व्यक्ति की प्रशंसा करते हैं, जिसने मंदिरों को नष्ट किया। ये लोग औरंगजेब को अपना आदर्श मानते हैं। वहीं छत्रपति शिवाजी महाराज की विरासत पर इन्हें शर्म आती है।’
महाकुंभ के आयोजन की चर्चा करते हुए सीएम योगी ने कहा, ‘जब पूरी दुनिया की मीडिया महाकुंभ के आयोजन की सराहना कर रही थी, तब ये लोग उसमें कमियां खोज रहे थे।’ सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सपा डॉ. राम मनोहर लोहिया के सिद्धांतों से कोसों दूर चली गई है। ‘इन लोगों ने औरंगजेब को अपना आदर्श बना लिया है।’ उन्होंने समाजवादी पार्टी से इस पर जवाब देने की मांग की। सीएम योगी का यह आक्रामक बयान प्रदेश की राजनीति में नई हलचल पैदा कर सकता है।