Covid 19 के नए वेरिएंट के लिए केन्द्र सरकार अलर्ट, प्रधान सचिव ने की आई लेवल मीटिंग

0Shares

नई दिल्ली: दुनिया के कई देशों में फैल रहे कोरोना (Corona Virus) के नए वेरिएंट को लेकर अब भारत सरकार भी अलर्ट मोड पर आ गई है। इसको लेकर केन्द्र ने सोमवार को हाई लेवल मीटिंग की है। देश के प्रधान सचिव पी.के. मिश्रा ने अपनी अध्यक्षता में हुई इस बैठक में देशभर में वर्तमान स्थिति की तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही राज्यों में कोरोना टेस्टिंग को बढ़ाने और कोरोना के नए वेरिएंट पर कड़ी नजर रखने के निर्देश भी दिए हैं।

हाल ही में कोरोना के नए वेरिएंट BA.2.86 के कारण अमेरिका सहित कई देशों में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ों पर गौर करें तो कोरोना के इस नए वेरिएंट ईजी.5 का मामला 50 से अधिक देशों में रिपोर्ट किए गए, जबकि BA.2.86 वेरिएंट का असर अमेरिका सहित 4 देशों में मिले हैं।

कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर हुई बैठक में नीति आयोग के सदस्य डॉ. विनोद पॉल, कैबिनेट सचिव राजीव गौबा, पीएमओ सलाहकार अमित खरे सहित कई अधिकारियो ने हिस्सा लिया। इस बैठक में स्वास्थ्य सचिव ने दुनिया में बढ़ रहे कोरोना के मामलों और स्थिति की जानकारी दी। इस बैठक में ये भी जानकारी दी गई है कि पिछले 7 दिनों में दुनिया भर में कोरोना के कुल 2,96,219 नए मामले सामने आए हैं। वहीं बात भारत की करें तो एक हफ्ते में केवल 223 नए मामले दर्ज किए गए हैं।

प्रधान सचिव पी.के. मिश्रा ने इस बात पर जोर दिया कि हालांकि देश में कोविड-19 की स्थिति स्थिर बनी हुई है, लेकिन राज्यों को जीनोम सीक्वेंसिंग में तेजी लाते नए वैश्विक वेरिएंट पर कड़ी नजर बनाए रखना है। राज्यों को इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी (आईएलआई) और गंभीर तीव्र श्वसन संक्रमण (एसएआरआई) की निगरानी करने की जरूरत है। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार को जारी किए आंकड़ों के अनुसार, कोरोना वायरस के संक्रमण से अब तक से 5,31,926 मरीजों की मौत हो चुकी है। अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या 4,49,96,653 है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *