Arvind Kejriwal Arrest: केजरीवाल को अदालत में ही CBI ने किया गिरफ्तार, आबकारी मामले में हुई है गिरफ्तारी

0Shares

नई दिल्ली: आने वाले समय में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। एक्साइज पॉलिसी मामले में सीबीआई ने वुधवार को अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया है। इसमें बड़ी बात ये है कि सीबीआई ने कोर्ट रुम में ही केजरीवाल को गिरफ्तार किया है।

अदालत के आदेश के बाद कोर्ट रुम में ही सीबीआई ने पहले अरविंद केजरीवाल से पुछताछ की और फिर उसके बाद उन्हें औपचारिक रुप से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद सीबीआई ने अरेस्ट मेमो कोर्ट में जमा करा कर बता दिया है कि उन्होंने अरविंद कोजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया है।

अब जो जानकारी निकल कर सामने आ रही है, उसके मुताबिक सीबीआई ने मंगलवार को भी अरविंद केजरीवाल से पुछताछ की थी। ये पुछताछ सीबीआई ने जेल के अंदर ही की थी। वुधवार को जब उन्हें राउस एवन्यु कोर्ट के सामने पेश किया गया तो सीबीआई ने कोर्ट से अनुरोध किया था कि केजरीवाल से पुछताछ करने के लिए उन्हें सीबीआई के हिरासत में दे दिया जाय।

आपको बता दें कि अरविंद केजरीवाल के उपर इस वक्त दो मामलों के तहत मुकदमा चल रहा है। एक तो दिल्ली में शराब नीति में पैसे का लेन देन और फिर दूसरा मनी लॉन्ड्रिंग का। मिली जानकारी के मुताबिक शराब नीति के लिए जो पैसे आम आदमी को पार्टी को दिए गए थे, उस पैसे का इस्तेमाल आम आदमी पार्टी ने गोवा विधानसभा चुनाव में किया था।

हालांकि 20 जून को निचली अदालत ने अरविंद केजरीवाल को जमानत दे दी थी, लेकिन 21 जून को ईडी ने दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया था और फिर हाईकोर्ट ने उनकी जमानत ये कहते हुए रोक लगा दी थी कि जब तक सुनवाई पूरी नहीं हो जाती है, तब तक निचली अदालत का फैसला मान्य नहीं होगा। इसके बाद अरविंद केजरीवाल के वकील ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया, लेकिन सुप्रीम कोर्ट में भी इस मामले सुनवाई नहीं की और 26 जून को इस पर सुनवाई की बात कही थी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *