सनी देओल और वरुण धवन की ‘बॉर्डर 2’ 22 जनवरी 2026 को होगी रिलीज, गणतंत्र दिवस पर फिर गूंजेगी वीरता की गाथा

0Shares

Border 2 Release Date: सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी स्टारर ‘बॉर्डर 2’ 22 जनवरी 2026 को रिलीज होगी। गणतंत्र दिवस से पहले आ रही यह फिल्म भारतीय सैनिकों की वीरता और बलिदान की सच्ची गाथा पेश करेगी।

मुंबई: भारतीय सिनेमा की बहुप्रतीक्षित देशभक्ति फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की रिलीज डेट की आधिकारिक घोषणा हो चुकी है। निर्माता-निर्देशकों ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर फिल्म का मोशन पोस्टर जारी कर यह जानकारी दी कि यह फिल्म 22 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में पहुंचेगी, ठीक गणतंत्र दिवस समारोह से पहले।

मोशन पोस्टर में सनी देओल को सैन्य वर्दी में, हाथ में भारी हथियार थामे, जोश और दृढ़ संकल्प से भरपूर मुद्रा में दिखाया गया है। पोस्टर में तिरंगा थामे खड़े सैनिकों और युद्धभूमि की पृष्ठभूमि ने फिल्म के देशभक्ति माहौल को और गहन बना दिया है। फिल्म से जुड़े कलाकार—सनी देओल, दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन और अहान शेट्टी—ने सोशल मीडिया पर संदेश साझा करते हुए लिखा, “हिंदुस्तान के लिए लड़ेंगे… फिर एक बार”, साथ ही उत्साह बढ़ाने वाले इमोजी भी जोड़े।

निर्देशक अनुराग सिंह के निर्देशन में बन रही ‘बॉर्डर 2’ का निर्माण गुलशन कुमार और टी-सीरीज़ के बैनर तले हो रहा है। यह फिल्म 1997 की ब्लॉकबस्टर ‘बॉर्डर’ का आधिकारिक सीक्वल है, जो 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित थी और भारतीय सैनिकों के साहस, बलिदान और अदम्य जज़्बे को दर्शाती थी।

फिल्म की शूटिंग का तीसरा शेड्यूल हाल ही में पुणे के नेशनल डिफेंस एकेडमी में पूरा हुआ, जहां मुख्य कलाकारों ने एक ऊर्जावान गीत की फिल्मांकन किया। इससे पहले अमृतसर शेड्यूल की शूटिंग भी पूरी की जा चुकी है। ‘बॉर्डर 2’ से उम्मीद है कि यह न केवल भारतीय दर्शकों को, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी युद्ध-आधारित सिनेमा में एक नई मिसाल कायम करेगी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *