दिल्ली में लगातार बढ़ते प्रदुषण को देखते हुए दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, 13 नवंबर से एक सप्ताह के लागू होगा ऑड-ईवेन
0Shares

नई दिल्ली: दिल्ली में प्रदुषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। इसे देखते हुए दिल्ली सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। प्रदुषण के बढ़ते हुए स्तर को देखते हुए दिल्ली सरकार ने 13 नवंबर से एक सप्ताह के लिए गाड़ियों के लिए ऑड-ईवेन लागू करने का फैसला किया है। ये फैसला दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पर्यावरण मंत्री गोपाल राय द्वारा बढ़ रहे प्रदुषण को लेकर की गई समीक्षा के बाद किया गया है।

बैठक के बाद गोपाल राय ने इस बात की जानकारी दी है कि दिल्ली में 13 नवंबर से लेकर 20 नवंबर तक ऑड-ईवेन लागू रहेगा। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अगर इस व्यवस्था को लागू करने के बाद प्रदुषण के स्तर में सुधार होता है तो इसे आगे भी लागू किया जाएगा। आपको बता दे कि ऑड वाले दिन 0,2,4,6,8 वाली गाड़ियां और ईवन वाले दिन 1,3,5,7,9 नंबर वाली गाड़ियां चलेंगी। इसके अलावा प्रदुषण की रोकथाम के लिए और क्या कदम उठाए गए हैं पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने इसकी जानकारी मुख्यमंत्री को दी है।

मुख्यमंत्री केजरीवाल को सौंपी गई रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली सरकार द्वारा 12,769 जगहों का निरीक्षण किया जा चुका है। वहीं ग्रीन दिल्ली ऐप का माध्यम से 1646 शिकायतें भी दर्ज की गई हैं। जिनमें से 1581 शिकायतों पर एक्शन लिया गया है। वहीं पानी के छिड़काव के लिए 346 गाड़ियों को लगाया गया है। वहीं दिल्ली के अंदर BS-3 पेट्रोल और BS-4 डीजल गाड़ियों पर फिलहाल प्रतिबंध जारी रहेगा। वहीं दिल्ली सरकार ने 6 से 12 क्लास तक के सभी स्कूलों को भी बंद करने का आदेश दिया है। सभी स्कूलों में ऑन लाइन क्लासेज जारी रहेंगी।

Loading

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.