World Cup 2023: 20 साल का इतिहास बदलने उतरेगी भारत ब्रिगेड, इंग्लैंड के साथ है भारत का हेड टू हेड रिकॉर्ड

0Shares

लखनऊ: रोहित शर्मा की कप्तानी में खेल रही भारतीय टीम का विश्व कप में अब तक शानदार प्रदर्शन रहा है, लेकिन अब जैसे जैसे मैचों का सिलसिला बढ़ता जा रहा है, वैसे वैसे मुकाबला अब और कड़ा होने जा रहा है। विश्व कप में भारतीय टीम लगातार 5 मैचों में जीत दर्ज कर 10 अंक हासिल करने के बाद अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। वहीं अब भारतीय टीम इंग्लैंड के साथ दो-दो हाथ करने को तैयार है। हालांकि इसबार विश्व कप में इंग्लैंड का रिकॉर्ड बेहद ही खराब है। इंग्लैंड 5 में से अभी तक एक ही मैच में जीत दर्ज की है। ऐसे में भारतीय टीम के हौसले बुलंद हैं। लेकिन विश्व कप में भारतीय टीम का इंग्लैंड के खिलाफ जीत का रिकॉर्ड खराब रहा है।

इंग्लैंड डिफेंडिंग चैंपियन है लेकिन इसबार टीम का प्रदर्शन बेहतर नहीं रहा है। ऐसे में भारत के लिए ये सफर मुश्किलों भरा नहीं होगा। लेकिन अगर विश्व कप के इतिहास पर गौर करें तो इंग्लैंड हमेशा भारत पर भारी पड़ा है। तो क्या रविवार को टीम इंडिया 20 साल के इतिहास का बदला लेने के लिए मैदान में उतरेगी? हैरान करने वाली बात तो ये है कि विश्व कप में 2003 के बाद भारत ने इंग्लैंड पर जीत दर्ज नहीं की है। मतलब साफ है कि विश्व कप के लिहाज से देखा जाए तो भारत की तुलना में इंग्लैंड का पलड़ा भारी है।

विश्व कप में दोनों टीमों के बीच कुल 8 मुकाबले हुए हैं, जिसमें इंग्लैंड ने 4 मैच में जीत दर्ज किया है, जबकि भारत 3 मुकाबला जीता है और 1 मुकाबला टाई हुआ है। बस 2003 में ही भारतीय टीम ने इंग्लैंड पर जीत दर्ज की है। फिलहाल भारतीय टीम के हौसले बुलंद हैं। चाहे बल्लेबाज हो या फिर गेंदबाज, सभी खिलाड़ियों का फॉर्म अब तक के मैच में अच्छा रहा है। बताया जा रहा है कि अगर रविवार को खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड हार जाती है तो वो विश्व कप से बाहर हो जाएगी, जबकि भारत अगले मुकाबले के लिए आगे बढ़ जाएगा।

बात भारतीय टीम के बल्लेबाजों की करें तो सबकी नजर रोहित शर्मा और विराट कोहली पर रहेगी। वहीं शमी ने भी पिछले मुकाबले में 5 विकेट लेकर ये बता दिया है कि वो फॉर्म में हैं। विश्व कप 2023 में रोहित और विराट के नाम 1-1 शतक है। वहीं दोनों ने टीम के लिए सबसे ज्यादा रन निकाले हैं। लेकिन फैंस के लिए निराश होने की बात ये है कि इंग्लैंड के साथ मुकाबले में ऑल राउंडर हार्दित पांड्या नहीं खेल रहे हैं। ऐसे में सबकी नजर रोहित शर्मा, विराट कोहली और के एल राहुल पर रहेगी। वहीं गेंदबाजी में सबकी नजर मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव पर रहेगी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *