अमेरिका में हुई ताबड़तोड़ गोलीबारी में अब तक कम से कम 22 लोगों की मौत, बढ़ सकता है आंकड़ा

0Shares

लेविस्टन: अमेरिका में इन दिनों गोलीबारी की घटना लगातार बढ़ती जा रही है। ताजा मामला लेविस्टन मेन का है जहां सामूहिक गोलीबारी में अब तक कम से कम 22 लोगों के मारे जाने की खबर है। वहीं दर्जनों लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिनमें से कई लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। मौत का ये आंकड़ा और बढ़ सकता है। पुलिस के मुताबिक बुधवार की रात को इस घटना को अंजाम दिया गया है।

स्थानीय प्रशासन ने सोशल मीडिया एक्स पर दो संदिग्ध लोगों की तस्वीर जारी की है। फिलहाल हमलावर कौन है इसका पता पुलिस नहीं लगा पाई है और हमलावर फरार हैं, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। स्थानीय प्रशासन ने आरोपियों की पहचान के लिए स्थानीय लोगों से भी मदद मांगी है। इस फोटो में एक शख्स लंबी बाजू की शर्ट और जींस पहना हुआ है और उसके चेहरे पर दाढ़ी है और बंदूक पकड़ कर फायरिंग करता हुआ दिख रहा है।

मिली जानकारी के मुताबिक ये घटना मेन के सबसे बड़े शहर पोर्टलैंड से लगभग 35 मील दूर हुआ है। घायलों को इलाज के लिए अलग अलग अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। आपको बता दें कि लेविस्टन एंड्रोस्कोगिन काउंटी शेरिफ का हिस्सा है और इस ऑफिस ने एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा है कि वो इस मामले की जांच कर रहे हैं और लोगों से अपने घरों में दरवाजे बंद करके रहने की अपील की है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *