संसद से जुड़ी समितियों में से एक पीएसी सदस्यों के नाम की हुई घोषणा, केसी वेणुगोपाल बने चेयरमैन

0Shares

नई दिल्ली: संसद से जुड़ी समितियों के अध्यक्षों के नाम का घोषणा कर दी गई है। इसकी घोषणा खुद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने की है। संसदीय व्यवस्था में सबसे महत्वपूर्ण समिति होती है पीएसी, जिसे लोक लेखा समिति भी कहा जाता है। इस बार कांग्रेस के केसी वेणुगोपाल को इस समिति का चेयरमैन बनाया गया है। ये समिति अगले साल 30 अप्रैल तक काम करेगी।

आपको बता दें कि इस समिति में 22 सांसदों को शामिल किया गया हैस जिसमें से 15 सांसद लोकसभा के और 7 सांसद राज्यसभा से मनोनित किए गए हैं। इस समिति में लोकसभा से निशिकान्त दूबे, अनुराग ठाकुर, टीआर बालू, जगदंबिका पाल, रवि शंकर प्रसाद, जय प्रकाश, सीएम रमेश, सौगत रायस अपराजिता सारंगी, डॉ अमर सिंह, तेजस्वी सूर्या, धर्मेन्द्र यादव, मगुंटा श्रीनिवासुलू रेड्डी, बालाशौरी वल्लभनेनी को शामिल किया गया है।

वहीं इस समिति में राज्यसभा से अशोक चव्हाण, सुधांशु त्रिवेदी, तिरुचि के शिवा, प्रफुल्ल पटेल, सुखेंदु शेखर रॉय, शक्ति सिंह गोहिल, डॉ के लक्ष्मण को शामिल किया गया है। इसके अलावा संसद से जुड़ी अन्य समितियों के अध्यक्षों के नाम की घोषणा की गई है। इनमें से प्राक्कलन समिति के अध्यक्ष के लिए बीजेपी सांसद संजय जयसवाल को चुना गया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *