Cannes Film Festival: कांस की महफिल में एश्वर्या राय का जलवा बरकरार, देख कर थम जाएंगी निगाहें…

0Shares

मुंबई: 14 मई से फ्रांस के फ्रेंच रिवेरा में 77वें कांस फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत हो गई है और ये फिल्म फेस्टिवल 25 मई तक चलेगा। ये फिल्म फेस्टिवल अपने इस स्पेशल इवेंट के लिए तो चर्चा में रहता ही है। लेकिन ये इवेंट एश्वर्या राय के आउटफिट को लेकर भी चर्चा में रहता है। जी हां…इस बार भी कांस फिल्म फेस्टिवल एश्वर्या राय की आउटफिट और उनके लुक्स को लेकर चर्चा में हैं।

कांस फिल्म फेस्टिवल में पिछले 22 सालों से एश्वर्या राय हिस्सा ले रही है और हर बार उन्होंने अपना जलवा बिखेरा है। इस बार भी अपने आउटफिट और लुक्स को लेकर एश्वर्या राय कहर ढा रही है। इसबार भी उनका लुक चर्चा में बना हुआ है। कांस फिल्म फेस्टिवल के पहले दिन तो उन्होंने महफिल लूटी ही थी और अब दूसरे दिन का नजारा भी कुछ ऐसा ही है। अब उनका ये लुक सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।

दूसरे दिन एश्वर्या राय बिल्कुल नए अंदाज और लुक में नजर आ रही हैं। उन्होंने सिल्वर और ब्लू कलर का गाउन पहना था जबकि पहले दिन उन्होंने मोनोक्रोमैटिक गाउन पहन कर सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था। दूसरे दिन उनोहोंने शिमरी बॉडी हगिंन गाउन पहना था, जिसके बॉटम में फिशकट था। अपने लुक को और इनहेंस करने के लिए बालों को वेवी कलर के साथ खुला रखा था और जूलरी भी मिनिमल ही रखा था।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *