पहलगाम हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियों का एक्शन तेज, अब तक 9 आतंकियों के घरों को किया गया ज़मीनदोज़

0Shares

पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) के बाद जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई। 48 घंटे में नौ आतंकियों के घर तोड़े गए, कुपवाड़ा में POK आतंकी का घर बम से उड़ाया गया।

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने आतंकियों और उनके नेटवर्क के खिलाफ देशव्यापी कार्रवाई तेज कर दी है। पिछले 48 घंटों में सुरक्षा बलों ने 9 आतंकवादियों के घरों को ध्वस्त कर दिया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना मिलकर कश्मीर में आतंक के इकोसिस्टम को जड़ से खत्म करने की कोशिश कर रही है।

लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के कलारूस इलाके में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) के फारूक अहमद तड़वा के घर को बम से उड़ा दिया गया है। अधिकारियों ने स्पष्ट कर दिया है कि आतंकवादी गतिविधियों में शामिल अन्य लोगों के खिलाफ भी इसी तरह की कठोर कार्रवाई की जाएगी।

जम्मू-कश्मीर पुलिस के प्रवक्ता के मुताबिक, शनिवार 26 अप्रैल तक श्रीनगर में 60 से ज्यादा स्थानों पर छापेमारी की गई है। इसके साथ ही घाटी में संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए मोबाइल व्हीकल चेकपॉइंट भी लगाए गए हैं। अब तक आतंकियों और उनके समर्थकों के 100 से ज्यादा घरों की तलाशी ली गई है, और सैकड़ों स्थानीय लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।

उधर, सीमा पार से हो रही गतिविधियों पर भी सेना सतर्क है। लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पर भारतीय सेना को हाई अलर्ट पर रखा गया है। बीते दो दिनों में पाकिस्तानी सेना ने कई चौकियों पर गोलीबारी की, जिसका भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया है। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। सुरक्षा एजेंसियों का साफ संदेश है कि आतंकवाद और उसके समर्थन में शामिल किसी भी तत्व के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *