बंगाल के बाद अब पंजाब में लग सकता है INDI गठबंधन को बड़ा झटका, अकेले चुनाव लड़ सकती है आम आदमी पार्टी

0Shares

नई दिल्ली: अब तो साबित हो चुका है कि INDI गठबंधन में कुछ भी ठीक नहीं है। कई दौर की बैठकें हो गई लेकिन सीट बंटवारे को लेकर कोई बात नहीं बनी। इसी से ये कयास लगने शुरु हो गए थे कि गठबंधन में कुछ ठीक नहीं चल रहा है। ममता बनर्जी ने तो बंगाल में अकेले चुनाव लड़ने का तो ऐलान कर ही दिया है, अब आम आदमी पार्टी भी पंजाब में अकेले चुनाव लड़ने का मन बना चुकी है।

जो जानकारी निकल कर सामने आई है उसके मुताबिक पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल का मंजूरी भी इस बात को लेकर मिल चुकी है। पंजाब  में लोकसभा की 13 सीटें हैं और उन सभी सीटों पर आम आदमी पार्टी अकेले चुनाव लड़ने वाली है।

हालांकि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी कई बार सार्वजनिक मंचो पर इस बात को कह चुके हैं कि आम आदमी पार्टी पंजाब के सभी लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। पंजाब के मुख्यमंत्री की बातों को गौर करें तो अब बस इसके लिए औपचारिक ऐलान बस ही बांकी रह गया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *