दिल्ली शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय का बड़ा एक्शन, 10 घंटे की पुछताछ के बाद “आप” सांसद संजय सिंह गिरफ्तार

0Shares

नई दिल्ली: दिल्ली शराब घोटाला मामले में पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के बाद दूसरी बड़ी गिरफ्तारी हुई है। वुधवार को 10 घंटे की लंबी पुछताछ और छापेमारी के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। आबकारी नीति मामले में संजय सिंह के घर पर सुबह 7 बजे से ही छापेमारी चल रही थी। शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय ने जो चार्ज शीट तैयार की थी, उसमें संजय सिंह का भी नाम था।

सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी की खबर जैसे ही सामने आई तो उनके घर के बाहर पार्टी के कार्यकर्ताओं का जमा होना शुरु हो गया था। गिरफ्तारी के बाद सांसद संजय सिंह को प्रवर्तन निदेशालय के ऑफिस ले जाया गया। जो जानकारी निकल कर सामने आई है, उसके मुताबिक संजय सिंह को ईडी के लॉकअप में ही रखा जाएगा। मेडिकल करवाने के बाद उन्हें गुरुवार को कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा।

प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों के मुताबिक शराब घोटाले मामले में कुछ और लोगों के घरों पर भी छापेमारी की गई है। इसके आलावा अधिकारियों ने संजय सिंह के पर्सनल स्टाफ और उनसे जुड़े अन्य लोगों से भी पुछताछ की थी। आपको बता दें कि आरोप है कि 2021-22 के दौरान शराब कारोबारियों को लाइसेंस देने के लिए दिल्ली सरकार ने डीलरों को फायदा पहुंचाने के रिश्वत का सहारा लिया था। हालांकि पार्टी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसका खंडन भी किया था।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *