Delhi Election: AAP ने लॉन्च किया ‘रेवड़ी पर चर्चा’ कैंपेन, जनता से सीधा संवाद करेगी पार्टी
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (AAP) ने आगामी दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए अपना बड़ा कैंपेन ‘फिर लाएंगे केजरीवाल, रेवड़ी पर चर्चा’ लॉन्च कर दिया है। पार्टी संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने आज AAP मुख्यालय में इस कैंपेन की शुरुआत की। इस मौके पर पार्टी के प्रमुख नेता मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia), गोपाल राय (Gopal Rai), संजय सिंह (Sanjay Singh) और राघव चड्ढा (Raghav Chaddha) भी मौजूद रहे।
65,000 बैठकों के जरिए जनता से संवाद
कैंपेन के तहत पूरे दिल्ली में 65,000 बैठकें आयोजित की जाएंगी। हर विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ता और नेता जनता के साथ संवाद करेंगे और AAP सरकार द्वारा पिछले 10 साल में किए गए कामों की चर्चा करेंगे।
पार्टी का कहना है कि यह अभियान 25 नवंबर से शुरू होकर 10 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान पार्टी फ्री बिजली, पानी और अन्य योजनाओं के बारे में जनता की राय लेगी।
10 साल के कामों का लेखा-जोखा
पार्टी नेता मनीष सिसोदिया ने कहा, “हमने पिछले 10 सालों में दिल्ली की जनता के लिए अभूतपूर्व काम किए हैं। दिल्ली में बिजली सस्ती है क्योंकि हमने बिजली कंपनियों को भ्रष्टाचार नहीं करने दिया।”
उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, “अगर भाजपा कहती है कि वह मुफ्त बिजली देगी, तो पहले उन्हें अपने 20 राज्यों में ऐसा करके दिखाना चाहिए। दिल्ली में हमने फ्री बिजली, पानी और अन्य सुविधाओं को जनता तक पहुंचाया है।”
जनता की राय होगी अहम
‘रेवड़ी पर चर्चा’ के दौरान AAP के नेता भाजपा के आरोपों का जवाब भी देंगे। भाजपा और प्रधानमंत्री द्वारा मुफ्त सुविधाओं को ‘रेवड़ी संस्कृति‘ कहे जाने पर केजरीवाल ने कहा, “जनता को तय करना है कि ये सुविधाएं उनके हक की हैं या नहीं। हम जनता की राय लेकर ही आगे बढ़ेंगे।”
जीत का भरोसा
इस अभियान के जरिए पार्टी को अपनी पिछली उपलब्धियों को लेकर जनता का समर्थन मिलने की उम्मीद है। केजरीवाल ने विश्वास जताया कि इस बार भी AAP को उतनी ही सीटें मिलेंगी जितनी पिछली बार मिली थीं।
‘रेवड़ी पर चर्चा’ कैंपेन दिल्ली की राजनीति में नए सिरे से हलचल मचाने के लिए तैयार है। अब देखना यह होगा कि AAP के इस कैंपेन को जनता से कितनी प्रतिक्रिया मिलती है।