किसके सिर सजेगा राजस्थान का ताज? मंगलवार को हो सकता है ऐलान…

0Shares

जयपुर: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में किसके सिर सजा सत्ता का ताज, इसका ऐलान तो हो गया है लेकिन राजस्थान पर सस्पेंस अभी तक बरकरार है। उम्मीद जताई जा रही है कि मंगलवार को इस रहस्य से भी पर्दा उठ जाएगा। राजस्थान में मुख्यमंत्री पद की रेस में वसुंधरा राजे, बाबा बालकनाथ जैसे दिग्गजों का नाम सामने आ रहा है। लेकिन जिस तरह से मध्य प्रदेश में छत्तीसगढ़ में जिन चेहरों को आगे कर बीजेपी ने सबको चौंका दिया है। इससे तो यही उम्मीद जताई जा रही है कि बीजेपी कहीं यहां भी प्रदेश की जनता को ना चौंका दे। हालांकि बीजेपी ने मंगलवार को प्रदेश कार्यालय में विधायक दल की बैठक बुलाई है।

आज शाम 4 बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय में विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। दोपहर डेढ़ बजे से पार्टी के सभी नव-निर्वाचित विधायकों का पंजीकरण शुरु होगा। बीजेपी की तरफ से सभी नव-निर्वाचित विधायकों को विधायक दल की बैठक में उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है। इस बैठक में बतौर पर्यवेक्षक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडेय, राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े मौजूद रहेंगे। उम्मीद जताई जा रही है कि इसी बैठक में शायद विधायक दल का नेता चुना जाएगा। मतलब साफ है कि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की तरह आज राजस्थान में किसके सिर सजेगा ताज, इस रहस्य से पर्दा उठा जाएगा।

राजस्थान में मुख्यमंत्री पद की रेस में कई दिग्गजों का नाम शामिल है। लेकिन एक नया नाम सामने आया है सिद्धि कुमारी का, जिसने सबको चौंका दिया है। आपको बता दें कि सिद्धि कुमारी बीकानेर के राजपूत घराने से आती है और वो लगातार 4 बार से विधायक बनती आ रही है। यहां गौर करने वाली बात ये भी है कि सिद्धि कुमारी वसुंधरा राजे की करीबी भी मानी जाती है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *