अनुच्छेद – 370 पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से भड़का पाकिस्तान, कहा – ये कश्मीरियों के साथ धोखा है…

0Shares

नई दिल्ली: मामला भारत का और खलबली मची है पाकिस्तान में। मुद्दा अनुच्छेद-370 का है। दरअसल भारत की उच्चतम न्यायालय ने अनुच्छेद – 370 को लेकर एक एतिहासिक फैसला सुनाते हुए कहा है कि केन्द्र सरकार  और राष्ट्रपति के द्वारा जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद – 370 हटाने का फैसला सही था। वहीं अदालत ने इसे कानून के दायरे में लिया गया फैसला भी करार दिया। मतलब साफ है कि कोर्ट के इस फैसले के बाद अनुच्छेद – 370 को लेकर अब तक जो भी बात-विवाद चल रहा था, उसको विराम मिल गया है। लेकिन पाकिस्तान के हलक से ये बात नीचे नहीं उतर रही है।

सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद पाकिस्तान की बौखलाहट शुरु हो गई है। पाकिस्तान इसको लेकर अब कई तरह के तर्क दे रहा है। पाकिस्तान ने तो इसे अंतर्राष्ट्रीय कानून का उल्लंघन करने तक की बात कह डाली है। हालांकि ये पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय की तरफ से इसको लेकर कोई बयान जारी नहीं किया गया है। उम्मीद थी कि सोमवार शाम तक पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय इसको लेकर कोई बयान दे सकता है लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। लेकिन पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ के ट्वीट से उनकी बौखलाहट साफ देखने को मिल रही है।

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स (ट्वीटर) पर लिखा है “भारतीय सुप्रीम कोर्ट ने संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों के खिलाफ फैसला देकर इंटरनेशनल लॉ का उल्लंघन किया है।” शहबाज शरीफ यहीं नहीं रुके, उन्होंने तो ये तक कह डाला कि सुप्रीम कोर्ट का ये फैसला लाखों कश्मीरियों के बलिदान को धोखा है और इस फैसले को न्याय की हत्या को मान्यता देने के तौर पर देखा जाएगा। आपको बता कि साल 2019 में जम्मू-कश्मीर से अचानक अनुच्छेद – 370 को हटा लिया गया था। इसको लेकर पाकिस्तान ने हर जगह जम कर विरोध किया था।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *