कांग्रेस की “पनौती” और बीजेपी का “फ्यूज ट्यूबलाइट”, दोनों के बीच मचा बवाल…

0Shares

नई दिल्ली: कांग्रेस ने कहा पनौती तो इस पर बीजेपी का हुआ पलटवार और जारी कर दिया राहुल गांधी एज़ फ्यूज ट्यूबलाइट वाला पोस्टर। मतलब दोनों दलों के बीच आरोप और प्रत्यारोप का दौर शुरु। एक तरह राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा तो इसपर बीजेपी ने भी राहुल गांधी की एक पोस्टर जारी कर पलटवार किया है। ये पोस्टर बीजेपी ने नेटवर्किंग हैंडल एक्स पर जारी किया है। वहीं पोस्टर में उपर की तरफ कांग्रेस प्रजेंट्स और मेड इन चाइना भी लिखा है। जिसको लेकर अब एकबार फिर ये नेताओं के बीच बयानबाजी का दौर शुरु हो गया है।

बीजेपी ने जो पोस्टर जारी किया है, दरअसल वो सलमान खान की फिल्म ट्यूबलाइट के पोस्टर को एडिट कर उसमें सलमान खान के चेहरे की जगह राहुल गांधी का चेहरा लगाया है। हालांकि ये कोई पहला मामला नहीं है। ऐसे पहले भी कई बार देखने को मिला है। शुरु से ही राहुल गांधी अपने बयानबाजी वाले अंदाज से खुद को मुश्किलों में डाल चुके हैं। इसके पहले के बयानबाजी में उन्हें चुनाव आयोग से नोटिस भी मिल चुका है और एक मामले में तो उनकी लोकसभा के संसद की सदस्यता भी चली गई थी। हालांकि पनौती वाले बयान को लेकर एकबार फिर राहुल गांधी पर खतरा मंडरा रहा है, लेकिन बावजुद इसके कांग्रेस के नेता अपनी बयानबाजी से बाज नहीं आ रहे हैं।

राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर अपने ताजा टिप्पणी की वजह से एकबार फिर मुश्किलों में घिर गए हैं। चुनाव आयोग ने उनको उनके दो बयानों के लिए नोटिस भेजा है, जिसका जवाब उन्हें 25 नवंबर तक देना है, लेकिन खबर लिखे जाने तक चुनाव आयोग को राहुल गांधी का कोई भी जवाब नहीं मिला है। दरअसल राजस्थान विधान सभा चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पनौती कहा था और फिर उनकी तुलना जेबकतरे से कर दी थी। अब इस बात को सत्ता पक्ष ने हाथों हाथ ले लिया है और आरोप – प्रत्यारोप का दौर शुरु कर दिया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *