TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने हीरानंदानी से कौन कौन से गिफ्ट लिए? यहां पढ़े पूरी लिस्ट…

0Shares

नई दिल्ली: सवाल के बदले कैश मामले में टीएमसी की सांसद महुआ मोइत्रा की मुश्किलें कम होने की बजाय लगातार बढ़ती जा रही है। दरअसल जाने माने रियल एस्टेट कारोबारी निरंजन हीरानंदानी के बेटे दर्शन नंदानी ने सांसद महुआ मोइत्रा पर सवाल पुछने के बदले कैश गिफ्ट लिए जाने का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं दर्शन ने तो इस बात तक का दावा कर दिया है कि उसने केन्द्र सरकार से सवाल पूछने के लिए महुआ मोइत्रा के संसदीय लॉगिन का भी इस्तेमाल किया है। आरोप लगाने के बाद दर्शन हीरानंदानी सरकारी गवाह बन गए हैं।

दरअसल हीरानंदानी ग्रुप के सीईओ दर्शन हीरानंदानी ने एक हलफनामा दिया है, जिसमें एक के बाद एक कई बातों का खुलासा किया गया है। दर्शन हीरानंदानी ने अपने हलफनामे में दावा किया है कि टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने महंगे लग्जरी आइटम, दिल्ली में उनके बंगले की मरम्मत, यात्रा खर्च, छुट्टियों के अलाना देश और दुनिया में अलग अलग जगहों पर यात्राओं के लिए उनसे कई बार मदद ली है। मिली जानकारी के मुताबिक तो अब गिफ्ट में लिए हुए आइट्म की एक लिस्ट भी आ गई है।

इस लिस्ट में सबसे पहला गिफ्ट है आईफोन-14 प्रो है जो अक्सर महुआ के हाथ में देखा जाता रहा है। इस फोन की कीमत बाजार में एक लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है। इस लिस्ट में हर्मीस के स्कार्फ का भी जिक्र है, जिसकी कीमत भारतीय बाजार में 30 से 38 हजार के बीच बताई जा रही है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक इस लिस्ट में साल्वाटोर फेरागामो के 35 जोड़ी जूते भी हैं, जिसमें एक जोड़ी जूते की कीमत बाजार में 70 हजार से लेकर 1 लाख 10 हजार तक बताई जा रही है। इस लिस्ट में फ्रांस और इटली की महंगी वाइन भी शामिल है, जिसकी कीमत 5000 से 50000 रुपए प्रति बोतल हो सकती है। इस सूची में गुच्ची के बैग हैं, जिसकी कीमत करीब करीब 2 लाख रुपए बताई जा  रही है। इसके अलावा उन्होंने गिफ्ट में बर्लटी ब्रांड के बैग भी है जिसकी कीमत भारतीय बाजार में 12 लाख रुपए से ज्यादा बताई जा रही है। हम आपको गिफ्ट की सूची तो बता रहे हैं लेकिन एपीएम न्यूज इस बात का दावा नहीं करती है।

दरअसल इस सप्ताह के शुरु में बिहार के गोड्डा से सांसद निशिकांत दूबे ने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पर संसद में सवाल पुछने के बदले कैश लेने का आरोप लगाते हुए इसकी जांच के लिए लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा था।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *