खालिस्तानी नेटवर्क पर सरकार का बड़ा एक्शन, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में करीब 50 ठिकानों पर छापेमारी

0Shares

नई दिल्ली: खालिस्तानी नेटवर्क पर शिकंजा कसने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (NIA) बड़ी कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में एनआईए लगातार हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली और उत्तराखंड सहित करीब 50 से अधिक से ठिकानों पर छापेमारी की है। इस छापेमारी में एनआईए आतंकियों, गैंगस्टर और ड्रग्स डीलरों के बीत के सांठ-गांठ को पता लगाने का काम कर रही है।

जो जानकारी निकल कर सामने आ रही है, उसके मुताबिक एनआईए ने सबसे ज्यादा छापेमारी पंजाब में की है। यहां करीब 30 जगहों पर छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। पंजाब के अलावा हरियाणा में 4, राजस्थान में 13, दिल्ली एनसीआर और उत्तर प्रदेश के 1-1 और उत्तराखंड में 2 जगहों पर छापेमारी की गई है।

दरअसल, कनाडा में खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद से भारत और कनाडा के बीच संबंध में लगातार खटास बढ़ती जा रही है। कनाडा सरकार इन खालिस्तानी आतंकियों को प्रोटेक्ट कर अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने में लगी है। हालांकि भारत की बार बार अपील के बाद भी जब कनाडाई सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ा तो भारत सरकार एक्शन मोड में आई और भले ही दिखावा के लिए लेकिन अब कनाडा की सरकार खालिस्तानी पोस्टर्स को हटाने का काम कर रही है।

सूत्रों के हवाले से ये भी बात निकल कर सामने आ रही है कि खालिस्तानी और गैंगस्टर भारत में हवाला नेटवर्क के जरिए भारत में आतंकियों को फंडिंग कर रहे हैं। अब इसी नेटवर्क तक पहुंचकर इसको खत्म करने के मकसद से एनआईए बड़े लेवल पर छापेमारी कर रही है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *