देश को मिली 9 वन्दे भारत ट्रेन का उपहार, पीएम नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअली दिखाई हरी झंडी

0Shares

नई दिल्ली: रविवार के दिन देश की जनता को और 9 वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिल गई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअली हरी झंडी दिखा कर सभी 9 वन्दे भारत एक्सप्रेस को अपने गन्तव्य के लिए रवाना किया। इन 9 वन्दे भारत एक्सप्रेस के चलने से 9 राज्यों के बीच की कनेक्टिविटी और ज्यादा बेहतर हो जाएगी। खास बात तो ये है कि इस बार जो वन्दे भारत एक्सप्रेस चलाई गई है, उससे कुछ महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों तक पहुंचना और आसान हो जाएगा। इन धार्मिक स्थलों में जगन्नाथ पुरी, मदुरै और तिरुपति बालाजी शामिल है।

रविवार को जिन वन्दे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई गई है। वो उदयपुर से जयपुर के बीच, तिरुनेलवेली से चेन्नई, हैदराबाद से बेंगलुरु, विजयवाड़ा से चेन्नई, पटना से हावड़ा, कासरगोड से तिरुवनंतपुरम, राउरकेला से पुरी, रांची से हावड़ा और जामनगर से अहमदाबाद शामिल है। आपको ये बता दें कि ये वो ट्रेन है जो मात्र 52 सेकेंड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। साथ ही बांकी के सुपरफास्ट ट्रेनों की तुलना में करीब 30 फीसदी समय की बचत भी करेगा।

सौजन्य: ANI

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बयान के मुताबिक देशभर में अभी तक 25 वन्दे भारत एक्सप्रेस का संचालन चल रहा है और अब इस 9 नए वन्दे भारत के परिचालन के बाद से इस बेड़े में ट्रेनों की संख्या 34 हो गई है। खास बात तो ये है कि इसबार ट्रेन के रंग में बदलाव किया गया है। पहले वन्दे भारत एक्सप्रेस का रंग सफेद और नीला हुआ करता था, लेकिन अब केसरिया और काले रंग के मिश्रण वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को लोग पटरियों को दौड़ते देख पाएंगे। पीएम मोदी के मुताबिक अबतक करीब 1 करोड़ 11 लाख से ज्यादा लोग वन्दे भारत एक्सप्रेस से सफर कर चुके हैं।

साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने ये भी बताया कि ये ट्रेन पहले की तुलना में ज्यादा आरामदायक और आधुनिक हैं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *