दुनिया की नंबर 1 क्रिकेट लीग बनने के करीब पहुंचा आईपीएल (IPL), ब्रांड वैल्यू में हुआ भारी इजाफा

0Shares

नई दिल्ली: आईपीएल की कितनी लोकप्रियता है, ये किसी से छिपी नहीं है और इसकी लोकप्रियता लगातार बढ़ती ही जा रही है। तभी तो इसके ब्रांड वैल्यू में करीब 6 फीसदी का इजाफा नहीं। इसके साथ ही आईपीएल दुनिया की सबसे महंगी लीग बन गई है। अब वो दिन दूर नहीं, जब आईपीएल दुनिया की नंबर 1 क्रिकेट लीग बन जाएगी। दरअसल एक रिपोर्ट की मानें तो आईपीएल के ब्रांड वैल्यू में 6.3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। पिछले साल इसकी मार्केट वैल्यू 87000 करोड़ रुपए थी जो बढ़कर अब 92500 करोड़ हो गई है।

बात करें अन्य खेलों के ब्रांड वैल्यू की तो अमेरिका का नेशनल फुटबॉल लीग की ब्रांड वैल्यू 11.2 बिलियन डॉलर है। वहीं आईपीएल टीम की बात करें तो मुंबई इंडियंस की ब्रांड वैल्यू सबसे उपर है, जो 410 से 450 मिलियन डॉलर के साथ पहले नंबर है तो वहीं महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स दूसरे नंबर पर है। जबकि तीसरे नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर है।

आईपीएल को ज्यादातर मुनाफा ब्रॉडकास्टिंग राइट्स से हुआ है। वहीं जब इसमें गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जाएंटस की एंट्री हुई तो आईपीएल के मार्केट में भी इजाफा हुआ। बीसीसीआई (BCCI) ने टीवी राइट्स और डिजिटल राइट्स के ऑक्शन से 48390 करोड़ रुपए कमाए। वायकॉम 18 ने 20500 करोड़ रुपए में डिजिटल राइट्स खरीदा था तो वहीं स्टार स्पोर्ट्स ने टीवी राइट्स पर बाजी मारी थी। ऐसा पहली बार हुआ था जब टीवी राइट्स और डिजिटल राइट्स पर अलग अलग बोली लगाई गई थी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *