HARYANA: I.N.D.I.A में हो सकता है तकरार, हरियाणा में AAP करेगी अकेला प्रहार, अकेले चुनाव लड़ने का किया ऐलान

0Shares

नई दिल्ली: मंगलवार को आम आदमी पार्टी ने ऐलान कर दिया है कि वो आने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव में सभी 90 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। ये घोषणा राष्ट्रीय संगठन मंत्री डॉ संदीप पाठक ने हरियाणा यूनिट के पदाधिकारियों के लिए आयोजित ट्रेनिंग कैंप में की है। मतलब साफ है कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी इंडिया गठबंधन से इतर अकेला चुनाव लड़ेगी और कांग्रेस के खिलाफ अपने उम्मीदवार उतारेगी। अगर आम आदमी पार्टी ऐसा करती है, तो ये विपक्षी गठबंधन इंडिया के लिए एक बड़ी चुनौती बन जाएगी, जिसका सीधा लाभ भारतीय जनता पार्टी (BJP) उठाएगी और इसे बड़ा मुद्दा बना कर चुनावी मैदान में उतर सकती है।

पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए डॉ संदीप पाठक ने कहा कि आम आदमी पार्टी एक राष्ट्रीय पार्टी है और पार्टी अब देश के सभी शहरों में अपना संगठन बनाने जा रही है, इसी बात के मद्देनजर पार्टी ने हरियाणा विधान सभा चुनाव अकेले अपने दम पर लड़ने का फैसला किया है। साथ में उन्होंने ये भी कहा कि आने वाले एक हफ्ते में हरियाणा के हर एक गांव में आम आदमी पार्टी की कमेटी बना दी जाएगी और बाद में घर घर जाकर प्रचार किया जाएगा।

हरियाणा विधानसभा चुनाव को पार्टी के संयोजन और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गंभीरता से ले रहे हैं। इसको देखते हुए उन्होंने अपने सरकारी आवास पर पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ एक बैठक भी की है। इस बैठक में परिवार जोड़ो यात्रा सहित कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई है। वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने सभी कार्यकर्ताओं से हरियाणा चुनाव की तैयारियों जुट जाने का आह्वान किया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *