Delhi: सर्वे में बड़ा दावा, दिल्ली-NCR में हर दूसरा परिवार वायरल या कोविड के लक्षणों से है परेशान

0Shares

नई दिल्ली: स्थानीय सर्वे में एक बड़ा दावा किया गया है कि दिल्ली – एनसीआर में करीब 21 फीसदी घरों में लोग वायरल से पीड़ित हैं। ये सर्वे लोकल सर्किल ने अगस्त के दूसरे हफ्ते में किया था, जिससे ये चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। आपको ये जानकर भी हैरानी होगी कि दिल्ली एनसीआर के क्षेत्र में लोग पिछले 3 सप्ताह से वायरल बुखार के बढ़ते हुए मामलों से परेशान हैं। जिन परिवारों में सर्वे किया गया है, उस परिवार के एक से ज्यादा सदस्यों में वायरल के लक्षण हैं। वहीं सितंबर के शुरुआत में ये आंकड़ा 21 फीसदी से सीधा 50 फीसदी पर पहुंच गया है। इस आंकड़ों पर गौर करें तो पता चलता है कि दिल्ली एनसीआर का हर दूसरा परिवार वायरल के लक्षणों से परेशान है।

इस सर्वे में करीब 9389 लोगों से सवाल जवाब किए गए। इनमें से 50 फीसदी लोगों ने बताया कि उनके परिवार में एक से लेकर तीन सदस्यों तक वायरल, फ्लू और कोविड जैसे लक्षणों से पीड़ित हैं। वहीं सर्वे में ये भी पता चला कि 50 फीसदी लोगों ने कहा कि उनके घर में कोई भी इन लक्षणों के कारण पीड़ित नहीं है। वहीं करीब 33 फीसदी लोगों ने कहा कि उनके परिवार का एक सदस्य इन लक्षणों से पीड़ित है। जबकि 17 फीसदी लोगों ने कहा कि उनके घर में 2 से 3 सदस्य वायरल बुखार, फ्लू या फिर कोरोना के लक्षणों से पीड़ित है।

लोकल सर्किल नाम संस्था एक और सर्वे ये पता लगाने के लिए किया कि क्या इस वायरल बीमारी का प्रसार और हुआ है? सर्वे के दौरान संस्था ने दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, नोएडा और गाजियाबाद के 9 हजार से ज्यादा लोगों से बातचीत की। जिसमें 61 फीसदी पुरुष और 39 फीसदी महिलाएं थीं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *