कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो के विमान में आई तकनीकी खराबी, प्लेन ठीक होने तक भारत में ही रुकना पड़ेगा

0Shares

नई दिल्ली: रविवार को जी-20 शिखर सम्मेलन का औपचारिक समापन हो गया। लेकिन इसी बीच खबर आई कि कनाडा (Canada) के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) रविवार को अपने देश लौटने वाले थे, लेकिन उनका आधिकारिक विमान में आई तकनीकी खराबी के कारण उनका विमान उड़ान नहीं भर पाया। सिर्फ प्रधानमंत्री ट्रूडो ही नहीं बल्कि कनाडा के पूरे प्रतिनिधि मंडल को नई दिल्ली में ही रुकना पड़ा। विमान के इंजीनियरों ने जानकारी दी है कि विमान को रातों रात ठीक नहीं किया जा सकता है।

होटल से निकलने से पहले दी गई जानकारी

जो जानकारी निकल कर सामने आई है, उसके मुताबिक जब प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो होटल से एयरपोर्ट के लिए रवाना होने वाले थे, उसी वक्त इस बात की जानकारी दी गई कि उनके आधिकारिक विमान में कुछ तकनीकी खराबी आ गई है और इस खराबी को रातों रात ठीक नहीं किया जा सकता। जब तक या तो विमान ठीक नहीं हो जाता या फिर कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं हो जाती, तब तक प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और कनाडा प्रतिनिधि मंडल के सभी सदस्यों को नई दिल्ली में ही रुकना पड़ेगा।

जी 20 शिखर सम्मेलन के समापन पर कनाडाई प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि भारत कनाडा के लिए एक महत्वपूर्ण भागीदार है और कनाडा इस दिशा में काम करना जारी रखेगा। उन्होंने कहा –  भारत कई क्षेत्रों में कनाडा का एक महत्वपूर्ण हिस्सेदार रहा है। भारत दुनिया की असाधारण रुप से एक महत्वपूर्ण अर्थव्यवस्था है और जलवायु परिवर्तन से निपटने से लेकर नागरिकों के लिए विकास और समृद्धि के लिए कनाडा एख महत्वपूर्ण भागीदार है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *