World Cup 2023: टीम इंडिया का हुआ ऐलान, रोहित शर्मा की कप्तानी में ये होगी पूरी टीम

0Shares

नई दिल्ली: 5 अक्तूबर से क्रिकेट का महाकुंभ कहे जाने वाले विश्व कप टूर्नामेंट का आगाज होने जा रहा है। जिसके लिए बीसीसीआई (BCCI) ने मंगलवार को टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। आईसीसी के नए नियम के मुताबिक सभी क्रिकेट बोर्ड को एक महीने पहले अपने खिलाड़ियों के नाम का ऐलान करना है। जिसके तहत बीसीसीआई ने टीम इंडिया की घोषणा कर दी है। रोहित शर्मा की कप्तानी में 15 खिलाड़ियों के नाम का ऐलान सेलेक्शन कमेटी ने किया है। एक तरह से देखा जाए तो टीम इंडिया में वही सभी खिलाड़ी हैं, जो अभी एशिया कप 2023 में खेल रहे हैं। हालांकि नए नियम के मुताबिक 28 सितंबर तक टीम में बदलाव किए जा सकते हैं।

ये होगी टीम इंडिया स्क्वाड

  1. रोहित शर्मा (कप्तान)
  2. शुभमन गिल
  3. हार्दिक पांड्या
  4. विराट कोहली
  5. श्रेयस अय्यर
  6. के.एल. राहुल
  7. ईशान किशन
  8. रवीन्द्र जडेजा
  9. अक्षर पटेल
  10. सूर्य कुमार यादव
  11. शार्दुल ठाकुर
  12. जसप्रीत बुमराह
  13. मोहम्मद शमी
  14. मोहम्मद सिराद
  15. कुलदीप यादव

टीम बैलेंस रखने का रखा गया है ख्याल

बीसीसीआई की सेलेक्शन कमेटी ने इस बात का खास ख्याल रखा है कि टीम में अच्छे ऑलराउंडर्स हों, इसलिए हरफनमौला के रूप में हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर को जगह दी गई है। यानी दो स्पिनर्स और दो पेसर टीम में हो गए हैं। हार्दिक पांड्या को ही टीम में उपकप्तान की भी जिम्मेदारी दी गई है, जो वे पहले से ही निभाते आ रहे हैं। गेंदबाजों की बात की जाए तो जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को टीम में फिर से जगह दी गई है। इन तीन के अलावा दो तेज गेंदबाज हार्दिक पांड्या और शार्दुल ठाकुर हैं। वहीं स्पिनर के तौर पर कुलदीप यादव टीम में हैं, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल उनका साथ निभाते हुए नजर आएंगे। 

इन खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह

इस बार के विश्व कप में भारतीय टीम से कुछ दिग्गज प्लेयर्स हैं, जिनको जगह नहीं दी गई है। इसमें सबसे बड़ा नाम शिखर धवन का है। इसके अलावा संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल और भुवनेश्वर कुमार का नाम शामिल नहीं किया गया है। हालांकि बीसीसीआई के पास अभी 28 सितंबर नाम में फेर बदल करने का अधिकार है तो ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि शिखर धवन को जगह मिल सकती है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *