G20 समिट से पहले खालिस्तानी पन्नू ने कश्मीरी मुस्लिमों को भड़काया, हाई अलर्ट पर दिल्ली

0Shares

नई दिल्ली: पाकिस्तान का एक बार फिर चेहरा बेनकाब हुआ है। इस बार पाकिस्तान खुद से नहीं बल्कि दूसरे के कंधे पर बंदूक रख कर भारत के खिलाफ साजिश रच रहा है। दरअसल नई दिल्ली में जी-20 (G-20) शिखर सम्मेलन से पहले इस आयोजन में खलल डालने के मकसद से ऐसा लग रहा है कि गुरपतवंत सिंह पन्नु आईएसआई के इशारे पर काम कर रहा है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि आईएसआई के फॉर्मूले की तर्ज पर ही पन्नु ने एक ऑडियो मैसेज जारी का है, जिसमें उसने कश्मीरी लोगों से दिल्ली में आकर हमला करने की अपील की है। जिसका एक मकसद ये भी बताया जा रहा है कि ऐसा कर खालिस्तानी और कश्मीरी मोर्चे को एक किया जा सके।

पन्नू ने ऑडियो में क्या कहा है?

खालिस्तानी आतंकी संगठन “सिख फॉर जस्टिस” का चीफ गुरुपतवंत सिंह पन्नू ने जी-20 को लेकर एक ऑडियो मैसेज जारी किया है। इसमें वो कश्मीरी मुस्लिमों को घाटी छोड़कर दिल्ली आने और जी-20 समिट के दौरान दिल्ली को ब्लॉक करने के लिए उकसा रहा है।  इसमें वो जुम्मे के बाद प्रगति मैदान की तरफ मार्च करने को बोल रहा है और साथ ही इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर खालिस्तानी झंड़ा लहराने की भी धमकी दे रहा है।

खुफिया एजेंसियों ने इस ऑडियो मैसेज को गंभीरता से लिया है। दरअसल 26 अगस्त को पन्न के इशारे पर दिल्ली के 5 मेट्रो स्टेशन पर खालिस्तान के समर्थन में और एंटी इंडिया स्लोगन भी लिखे गए थे। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार भी किया था। इस धमकी के मद्देनजर दिल्ली में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक खालिस्तानी आंतकवादी शिखर सम्मेलन के दौरान सम्मेलन स्थल, जहां गेस्ट रुकेंगे, उन होटल्स को निशाना बनाने की तैयारी कर रहे हैं। जिसके मद्देनजर दिल्ली में सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *