Uttar Pradesh: क्लास टीचर से दूसरे छात्रों से एक छात्र को लगवाया थप्पड़, वीडियो हुआ वायरल

0Shares

मुजफ्फरनगर: यू तो स्कूल को शिक्षा का मंदिर कहा जाता है और हर शिक्षक के लिए उनके सभी छात्र एक समान होते हैं। लेकिन एक वीडियो सामने आया है, जो एक तरफ मानवता को भी शर्मसार कर रहा है और स्कूल प्रशासन पर भी कई गंभीर सवाल खड़े कर रहे हैं। दरअसल, मंसूरपुर के खोब्बापुर के नेहा पब्लिक स्कूल का एक मामला सामने आया है, जिसमें क्लास में एक मासूम छात्र के साथ मारपीट का है। इस दौरान किसी ने इस वीडियो बना लिया है और अब ये वीडियो वायरल हो गया है।

दरअसल, इस वीडियो में क्लास में बैठी एक शिक्षिका मासूम छात्र को अन्य छात्रों से तमाचे लगवा रही है। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक के बाद एक छात्रों ने दूसरे छात्र को तमाचे लगाए। मासूम रोता रहा और शिक्षिका पिटवाती जा रही है।

इस मामले को मुजफ्फरनगर प्रशासन ने गंभीरता से लिए हैं और मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। हालांकि ये घटना कब की है, ये फिलहाल साफ नहीं हो पा रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक छात्र खड़ा है और सीट से उठ कर दो छात्र आते हैं और उसे टीचर के सामने ही थप्पड़ मारते हैं। सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग इस पर तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *