सीमा हैदर के बाद अब बांग्लादेश से अपने 1 साल के बच्चे को लेकर नोएडा पहुंची सोनिया अख्तर, जानिए क्या है वजह?

0Shares

नोएडा: पहले पाकिस्तान से सीमा हैदर और अब बांग्लादेश से सोनिया अख्तर। जहां एक तरफ अपने प्यार के लिए सरहद पार कर सीमा सचिन के पास नोएडा पहुंची है तो वहीं अपने प्यार को पाने के लिए ही बांग्लादेश से सोनिया अख्तर भी नोएडा पहुंची है। लेकिन सोनिया के साथ मामला कुछ अलग है। सोनिया अख्तर अपने 1 साल के बच्चे को लेकर नोएडा पहुंची है।

क्या है पूरा मामला?

जो जानकारी निकल कर सामने आई है, उसके मुताबिक नोएडा के एक युवक सौरभ कांत तिवारी ने सोनिया अख्तर के साथ 3 साल पहले बांग्लादेश में शादी की थी। सौरभ कांत वापस नोएडा आ गया और सोनिया अख्तर सचिन के साथ रहना चाहती थी। इसी मंशा से सोनिया अपने एक साल के बेटे को लेकर नोएडा पहुंची, लेकिन सौरभ ने सोनिया को साथ रखने से इंकार कर दिया है। वही सोनिया ने आरोप लगाया है कि उसका पति सौरभ भारत में किसी और महिला के साथ शादी करने वाला है। अब सोनिया अपने एक साल के बेटे को लेकर नोएडा पुलिस से इंसाफ की गुहार लगा रही है।

इस मामले को लेकर नोएडा पुलिस ने क्या कहा?

नोएडा पुलिस के मुताबिक 14 अप्रैल 2021 करो सौरभ कांत तिवारी ने बांग्लादेश में सोनिया अख्तर के साथ निकाह किया और फिर उसे वहीं छोड़ कर भारत आ गया। मिली जानकारी के मुताबिक सौरभ पहले से ही शादी-शुदा है। नोएडा पुलिस ने महिला के हवाले से बताया है कि सौरभ 4 जनवरी 2017 से 24 दिसंबर 2021 तक बांग्लादेश की राजधानी ढाका में कल्टी मैक्स एवर्जी प्राइवेट लिमिटेड में नौकरी करता था। पुलिस के मुताबिक, महिला ने अपना और अपने बेटे का पासपोर्ट, वीजा और नागरिक कार्ड उपलब्ध कराया है। मामले की जांच नोएडा पुलिस कर रही है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *