नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर में शनिवार को करीब 9 बजकर 34 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.6 मापी गई है। भूकंप के केन्द्र अफगानिस्तान का जूर्म इलाका माना जा रहा है। भूंकप के ये झटके सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि अफगानिस्तान के कई इलाकों, पाकिस्तान के इस्लामाबाद, लाहौर और पेशावर आदि इलाकों में भी महसूस किए गए। हालांकि अभी कहीं से किसी भी तरह के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है।
नेशनल सेंचर पर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप का केन्द्र अफगानिस्तान के हिन्दूकुश क्षेत्र में 36.38 डिग्री उत्तर अक्षांश पर और 70.77 डिग्री पूर्व देशांतर पर स्थित था। भूकंप के झटके इस कदर महसूस किए गए कि लोग अपने घरों से बाहर आ गए।
![]()
