नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने रविवार को अमेरिकी खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड (Tulsi Gabbard) से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने वाराणसी में महाकुंभ से लाया गया गंगाजल उन्हें भेंट किया। प्रधानमंत्री मोदी ने इस मुलाकात को भारत-अमेरिका वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने का महत्वपूर्ण अवसर बताया। प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में कहा, “मुझे तुलसी गबार्ड का भारत में स्वागत करते हुए खुशी हो रही है। भारत और अमेरिका आतंकवाद से निपटने, समुद्री सुरक्षा और साइबर सुरक्षा सहयोग को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि भारत-अमेरिका की रणनीतिक साझेदारी को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए दोनों देशों के बीच विचारों का आदान-प्रदान किया गया। इस दौरान तुलसी गबार्ड ने प्रधानमंत्री मोदी को तुलसी की माला भेंट की। प्रधानमंत्री मोदी ने महाकुंभ के बारे में तुलसी गबार्ड को जानकारी देते हुए बताया कि 26 फरवरी को संपन्न हुए इस धार्मिक आयोजन में 66 करोड़ से अधिक लोग शामिल हुए, जिससे यह विश्व का सबसे बड़ा मानव समागम बन गया।
इससे पहले, तुलसी गबार्ड ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात की। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आयोजित इस बैठक में भारत विरोधी गतिविधियों पर चर्चा की गई, विशेष रूप से अमेरिका में प्रतिबंधित खालिस्तानी संगठन “सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे)” द्वारा की जा रही गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित किया गया। इस बातचीत में भारत और अमेरिका के बीच सुरक्षा सहयोग को और मजबूत करने पर भी सहमति बनी। इस महत्वपूर्ण मुलाकात के जरिए भारत और अमेरिका के संबंधों को और अधिक गहराई देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।